राष्ट्रीय
26-Nov-2020

एक दिन की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमत में 20 से 22 पैसे की बढ़ोतरी की है, साथ ही पेट्रोल की कीमत में भी 11 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल में 11 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 71.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। एक तरफ कोरोना से देश में कारोबार सुस्त हो रहा है तो दूसरी तरफ शेयर बाजार नई ऊंचाईयों को छू रहा है। शेयर बाजार में आई तेजी से टाटा ग्रुप की कंपनियों को खूब फायदा हुआ है। टाटा समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण 14.27 लाख करोड़ रुपये हो गया है। टाटा ग्रुप ने मार्केट कैप की रेस में रिलायंस और एचडीएफसी ग्रुप को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेजन और फ्यूचर कूपन्स के बीच मध्यस्थता प्रक्रिया से खुद को अलग करने की फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की याचिका को सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत ने खारिज कर दिया है। सूत्रों ने जानकारी दी कि सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र अदालत (एसआईएसी) ने मध्यस्थता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं। अक्टूबर में वी. के. राजा की एकल न्यायाधीश पीठ ने इस मामले में अंतरिम आदेश दिया था। इसके तहत अदालत ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड पर कंपनी की परिसंपत्तियों के किसी भी तरह के हस्तांतरण, परिसमापन या किसी करार के तहत दूसरे पक्ष से कोष हासिल करने के लिए प्रतिभूतियां जारी करने पर रोक लगायी है। कोरोना ने देश और दुनिया की इकोनॉमी को भारी नुकसान पहुंचाया है और लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं। लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गुड न्यूज ये है कि गुजरात की इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) इंडस्ट्री में आने वाले 6-8 महीनों में करीब 30 से 35 हजार नई नौकरियां खड़ी हो सकती हैं। गुजरात इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (गेसिया, आईटी एसोसिशएन) के चेयरमैन मौलिक भंसाली ने बताया कि भारत में धीरे-धीरे काम बढ़ रहा है और अब जनवरी से वेस्टर्न देशों से भी काम आना शुरू हो जाएगा। इन परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले दिनों में आईटी सेक्टर में कंपनियों ने जो रिक्रूटमेंट होल्ड पर रखे थे, वे धीरे-धीरे इसे फिर से शुरू कर सकती हैं। यानी की आने वाले मार्च-अप्रैल तक में जॉब की दर 10-15ः बढ़ सकती है। पिछले 8 महीनों से सुस्त पड़ा कच्चा तेल एक बार फिर उबलने को तैयार है। खबर है कि कच्चे तेल की कीमतें अब 60 डॉलर प्रति बैरल को पार कर सकती हैं। फिलहाल यह 48 डॉलर पर पहुंच गई हैं। कुछ दिन पहले तक यह 40 डॉलर के आस-पास हुआ करती थी। इससे देश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं। वैसे दो महीनों बाद पिछले 5 दिनों से तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। गूगल इंडिया ने बुधवार को स्पष्ट किया कि इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर शुल्क लगाने की घोषणा सिर्फ अमेरिकी बाजार के लिए है और भारत में उसके ऐप्स पर इसका कोई असर नहीं होगा। गूगल ने पहले कहा था कि वह जनवरी 2021 से अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रही है। कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ेगी, लेकिन इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा।


खबरें और भी हैं