1. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कमान को लेकर शुरू हुए घमासान के मुद्दे पर अब कांग्रेस के नेता पर्दा डालते नजर आ रहे हैं,जबलपुर प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने साफ किया कि अगले छह माह में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा और इसका फैसला सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया जा चुका है। 2 ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान में हजारों नए कार्यकर्ताओं की सदस्यता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान मिस्ड कॉल अभियान है,अपने चिर परिचित अंदाज में दिग्विजय सिंह ने भाजपा के खिलाफ नया नारा भी दिया, उन्होंने लोकतंत्र बचाओ गद्दारों को भगाओ का नारा देते हुए कहा है कि भाजपा प्रदेश में अस्थिरता का माहौल पैदा कर रही है 3 नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की चिकित्सकीय टीम ने न्यूज बुलेटिन जारी कर बताया कि 21अगस्त को भर्ती जबलपुर निवासी 50 वर्षीय महिला को साँस लेने में तकलीफ, भूख न लगने,खाँसी की वजह से कोविड सस्पेक्ट वार्ड में गंभीर हालत में भर्ती किया गया। उनकी जांच मे निमोनिया के लक्षण पाये गए। मधुमेह, बीपी की बीमारी के साथ उन्हे थाइरॉइड की बीमारी भी थी। उनका कोरोना का सैंपल उसी दिन लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव 22ध्08ध्20 को पॉजिटिव आने पे उन्हे कोविड पॉजिटिव आईसीयू में शिफ्ट किया गया। लगीतार इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया। उन्हे वेंटिलेटर पर भी रखा गया। कल रात ढ़ाई बजे उनकी मृत्यु हो गयी। 4 एक युवक की प्रेमिका की दूसरे से सगाई हो गई। जिससे आहत प्रेमी युवक ने युवती से बदला लेने के लिए फेसबुक का सहारा लिया और उसके मंगेतर के नाम से एकाउंट बनाकर उसके साथ पूर्व में खींची गईं फोटो को एडिट कर गंदी तस्वीरों में बदल दिया। जिन्हें फर्जी फेसबुक एकाउंट में पोस्ट कर चैटिंग करने लगा। युवती को वो हर हाल में पाना चाहता था। हालांकि युवती की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 5 सिंगरौली में बनाए गए एक ऑल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिड्रेसल (एडीआर) सेन्टर और अलीराजपुर, गुना, होशंगाबाद व सीहोर जिलों की तहसील विधिक सेवा समितियों के नवनिर्मित 6 मध्यस्थता केन्द्रों का हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल और प्रशासनिक जज जस्टिस संजय यादव ने मंगलवार को ई-लोकार्पण किया। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस हेमंत गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह में जुड़कर अपनी शुभकानमाएं दी। 6 सेमरा गांव की सड़क पर 1 करोड़ 11 हजार रुपए की लागत से बना पुल भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया है। दरअसल यह पुल दूसरी बारिश में ही सड़क सहित बह गया। जिससे कई गांव के लोगों को प्रतिदिन परेशान होना पड़ता है। चरगवा रोड से सेमरा गांव के लिए जाने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क से गुजरने वाले नाले पर बना हुआ था, पुल बहने के बाद आदिवासी बाहुल्य इलाके में ग्रामीणों की मदद करने के लिए अधिकारी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। ये बारिश भी इतनी अधिक तेज नहीं थी कि जिसमें पुल या पुलिया बह जाए, लेकिन यदि निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन होगा तो यह समस्या जरूर आएगी। 7 बरगी डैम के गेट खुलते ही ग्वारीघाट में माँ नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया था, लेकिन अब जैसे ही जलस्तर घटा वैसे ही यहाँ के घाट कीचड़ से सराबोर हो गए। गंदगी के साथ पॉलीथिन, नर्मदा में लोगों द्वारा बहाए गए वस्त्र, निर्माल्य सभी कुछ तटों का हिस्सा बना हुआ है। ऐसे ही हाल नर्मदा के सभी घाटों के हो रहे हैं, यहाँ तक कि तिलवाराघाट, सरस्वती घाट, पंचवटी घाट आदि सभी स्थानों के यही हाल हैं। उसके बावजूद लोग रिस्क उठाते हुए नर्मदा तटों पर जा रहे हैं। बात ग्वारीघाट के नाव घाट की करें तो यहाँ अब भी नावों पर वाहन इस पार से उस पार ले जाने का कार्य किया जा रहा है। एक नाव में 15 से 20 मोटर साइकिलें ले जाने का कार्य किया जाता है और इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। खासकर बारिश के मौसम में ऐसा रिस्क लेने से बचना चाहिए। 8 देश भर में जारी बारिश का असर अब सब्जियों में भी दिखने लगा है। इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इनमें सबसे महंगा टमाटर बिक रहा है। जिसे खरीदने में लोगों को सोचना पड़ रहा है। दरअसल यह समस्या तेज बारिश और लॉकडाउन के कारण आई है। मौजूदा समय में दक्षिण भारत सहित टमाटर उत्पादक राज्यों में बारिश से फसल खराब हो रही है। वहीं पूर्व में लॉकडाउन के दौरान किसानों ने समस्या को देखते हुए कम बोवनी की थी। इसके कारण इस बार टमाटर सहित अन्य सब्जियों की पैदावार भी कम हुई है। इसका असर उनके दाम पर पड़ रहा है। यही स्थिति आलू में भी देखी जा रही है। थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों के अनुसार बारिश के दौर में सब्जियों के दाम कम होने के आसार अभी एक माह नहीं हैं। क्योंकि पैदावार कम हुई है और जो हुई भी है वह बारिश से खराब हो गई है। सबसे ज्यादा महंगा टमाटर और आलू बिक रहा है। 9 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्मार्ट सिटी के दमोह नाका स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम पहुँचे और टेली मेडिसिन सेंटर से वीडियो कॉल कर होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात की । श्री शर्मा ने बातचीत के दौरान कोरोना मरीजों से उनके हालचाल जाने तथा उनके स्वास्थ के बारे में पूछताछ भी की । उन्होंने इन मरीजों का हौसला बढ़ाते हुये उन्हें चिकित्सकों से निरन्तर सम्पर्क में रहने तथा उनके द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक नियमित रूप से दवायें लेते रहने की सलाह दी । इसके पहले कलेक्टर ने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और यहाँ कोरोना मरीजों का वार्ड वार डेटा तैयार करने के निर्देश दिये । 10 जबलपुर। तय है किसी संस्थान दुकान में कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना पाजीटिव निकलता है तो कुछ दिन के लिये सुरक्षा की दृष्टि से दुकान या संस्थान को बंद करना पड़ता है लेकिन एम्पायर टाकीज के समीप स्थित कैरव्ज मार्केट में स्थित ओवन क्लासिक बेकरी एवं मिठाई की दुकान का संचालक कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद भी दुकान आम दिनों की तरह खोली जा रही है। दुकान संचालक का बेटा दुकान खोल दिलेरी से व्यापार कर रहा है जबकि यदि किस्मत से कहीं लड़का भी कोरोना पाजीटिव निकल आया तो सोचो उसकी दुकान में उसके संपर्क में आये कितने लोग कोरोना की चपेट में आ जायेंगे। जागरुक नागरिकों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ से कार्यवाही के लिए शिकायत की है। 11 जबलपुर में दो-चार साल नही तकरीबन 10 साल से परसवाड़ा क रहवासी चिकनी सपाट सड़क का सपना देख रहे हैं लेकिन नगर निगम में कोई उनकी समस्या हल करने वाला नहीं है। तत्कालीन नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार से क्षेत्र की जनता ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था लेकन कुछ नहीं हुआ उल्टे उनका तबादला हो गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि पैदल चलना भी दूभर है। बारिश में हालात और बद से बदतर हो जाते हैं। सड़क निर्माण को लेकर आज क्षेत्र की जनता नगर निगम में निगमायुक्त आशीष कुमार से मिलने पहुंची लेकिन निगमायुक्त के मीटिंग में होने के कारण जनता कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई। इस अवसर पर समाजसेविका रीनाराज सोनकर, संदीप चड़ार, अमित दुबे, प्रशांत कोरी, अर्चना बेन, सुरेश ठाकुर आदि मौजूद थे।