व्यापार
27-Jan-2020

1 इनकम टैक्स अपीलीय प्राधिकरण के 79वें स्थापना दिवस के मौके पर सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि इनकम टैक्स अपीलीय प्राधिकरण ने ही देश में ट्रिब्यूनल व्यवस्था की नींव रखी, जिसने आज देश कि न्यायापालिका पर बोझ को काफी हद तक कम किया है. 2 सरकार ने एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्लान पेश कर दिया है. इसके मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. तमाम विरोध के बावजूद सरकार एअर इंडिया को बेचने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने सोमवार को इस बारे में प्रारंभकि जानकारी वाला मेमोरंडम जारी कर दिया. 3 कपड़ा बाजार में पिछले एक माह से अच्छी ग्राहकी बनी हुई है। उत्पादक केंद्रों से नियमित आपूर्ति और भाव बढ़कर नहीं आने का लाभ खेरची में भी देखने को मिला है। दीपावली के बाद से बाजार में भाव स्थिर हैं। अच्छी ग्राहकी देखते हुए निर्माता भाव नहीं बढ़ा रहे हैं। 4 भारतीय शेयर बाजार में आगामी कारोबारी सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है, क्योंकि निवेशकों को आगामी आम बजट-2020 का इंतजार रहेगा. वहीं, महीने का आखिरी सप्ताह होने के कारण फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. 5 नवंबर, 2019 के दौरान देश में 14.33 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, जबकि इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर में 12.60 लाख नौकरियां सृजित हुई थी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पेरॉल डेटा से यह जानकारी मिली है।


खबरें और भी हैं