सावरकर बनने रणदीप ने घटाया 26 किलो वजन सावरकर बनने रणदीप ने घटाया 26 किलो वजन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ है। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें रणदीप को पहचान पाना मुश्किल है। फिल्म में रणदीप स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के रोल में नजर आ रहे हैं और इस किरदार की स्किन में जाने के लिए एक्टर ने कोई कसर नहीं छोड़ी। रणदीप ने इस किरदार के लिए 26 किलो वेट लॉस किया। ऐसा करने के लिए उन्होंने 4 महीनों तक रोज सिर्फ एक खजूर खाया और एक ग्लास दूध पिया। एक्टिंग नहीं छोड़ना चाहतीं ‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने एक्टिंग छोड़ने की खबरों को खारिज किया। उन्होंने साफ किया कि वो एक्टिंग नहीं छोड़ने वाली हैं बल्कि उनके बयान को अलग तरह से लिया गया है। दरअसल सोमवार को यह खबर सामने आई कि एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा है कि वो अब एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं। इस खबर से दीपिका के फैंस बेहद निराश हुए। टाइगर श्रॉफ ने गाया ने तू मान मेरी जान सॉन्ग टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाने गाते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर सिंगर किंग और निक जोनस का मान मेरी जान आफ्टरलाइफ वर्जन गा रहे हैं जिसे सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मॉरीशस के थिएटर मालिक को ISIS की धमकी मॉरीशस में द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए ISIS के समर्थकों ने एक थिएटर मालिक को लेटर जारी किया है। उस लेटर में धमकी दी गई है अगर फिल्म दिखाई गई तो पूरे थिएटर को बम से उड़ा देंगे। थिएटर मालिक ने ये लेटर द केरला स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह को भेजा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस धमकी के बाद विपुल ने अपनी सिक्योरिटी बढ़ा ली