क्षेत्रीय
06-Aug-2022

आगामी त्योहारों को लेकर रेहटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसने दोनों धर्मों के लोगों और सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओ ने हिस्सा लिया आगामी त्योहार मोहर्रम राखी भुजारिया को लेकर SDM बुधनी आर एस बघेल SDOP बुधनी शशांक गुर्जर तहसीलदार रेहटी के एल तिलवारी थाना प्रभारी रेहटी अरविंद कुमरे की उपस्थित में बैठक आयोजित की जिसमें त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। जिसने मुहर्रम को लेकर तजिए कहा कहा से निकलते हे रोडों की सफ़ाई लाइट की व्यवस्था के लिए नगर परिषद को निर्देश दिए गए साथ ही राखी के दूसरे दिन भुजरिया त्योहारों मनाया जाता जिसकी भी चर्चा की गई। इसके साथ ही आज़ादी के अमृत महोत्सव को शानदार तरीक़े से मानने और हर घर में तिरंगा लगाना की भी अपील की गई। साथ ही 8 अगस्त को अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि वाहन रेली भी निकालेंगे जिस का उद्देश हर घर तिरंगा के लिए जागरुक करना।


खबरें और भी हैं