इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव होने हैं हालांकि अब आम चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है । चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने का शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है । दरअसल विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है । शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित कर जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 13 मार्च दोपहर 12:00 बजे राजभवन घेराव का निर्णय लिया गया है जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे ।