1 जबलपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है,कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि हुई है, बीती देर रात कोरोना संक्रमित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता योगेन्द्रसिंह योगी की मौत हो गई. वे पिछले दिनों राइट टाउन स्थित आरएसएस के केशव कुटी स्थित कार्यालय में संक्रमित हुए थे. 2 कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी भरत यादव ने अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में शुक्रवार 24 जुलाई की शाम 7 बजे से अगले 58 घंटे के लिये लागू किये गये विराम को सफल बनाने मे अब तक दिये गये सहयोग के लिये नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 3 तीन दिन पहले सुखसागर कोविड केयर सेंटर में भर्ती तथा होम आइसोलेशन रहकर ईलाज करा रहे कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग से चर्चा करने के बाद सोमवार को कलेक्टर भरत यादव ने मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग से बात की और उनकी कुशलक्षेम जानी । इस दौरान एक कोरोना मरीज ने उपचार से लेकर भोजन, पानी और साफ सफाई के बारे में कलेक्टर द्वारा पूछे गये सवालों के जबाब में व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुये कहा कि यहॉं सब कुछ अच्छा है । कलेक्टर यादव ने कहा कि वार्ड में उनके सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर प्रदर्शित किये गये हैं । कोरोना मरीज किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सीधे उन्हें व्हाट्सअप पर मैसेज कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर बात भी कर सकते हैं । कलेक्टर ने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी इस मौके पर की । 4 कलेक्टर भरत यादव ने रक्तदान के प्रति शहर के युवाओं में आई जागरूकता की सराहना करते हुये कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यदि जबलपुर में रक्त की कमी नहीं आई तो यह इस शहर के संस्कार तथा पीडि़त मानवता की सेवा के पवित्र उद्देश्य के प्रति युवाओं के समर्पण को ही दर्शाता है । कलेक्टर यादव रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा झंडा चैक जयप्रकाश नगर आधारताल स्थित नर्मदा सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। शिविर की शुरुआत उन्होंने सेलिब्रेशन हॉल के सामने पौधा रोपकर की। 5 सोमवार की सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना संक्रमित मिले इन लोगों में मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस का 35 साल का अधिकारी, एल्गिन अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की 54 साल की महिला कर्मचारी, खटीक मोहल्ला सराफा निवासी 30 वर्षीय पुरुष, साउथ सिविल लाइन निवासी 35 वर्ष का पुरुष, नर्मदा मन्दिर के पास अमखेरा रोड निवासी 42 वर्ष का पुरूष तथा गली नम्बर-20 सदर बाजार में रहने वाला 22 साल का युवक शामिल है । 6 लॉकडाउन में निजी स्कूल बंद हैं और वे ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर पूरी फीस वसूल रहे हैं। इसे लेकर मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल पाएंगे। इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं वसूल पाएंगे। इसके लिए हमने पहले ही आदेश दिए हैं, वहीं आदेश सत्य है। इसके अलावा कोर्ट ने अब सीबीएसई और एमपी बोर्ड को भी पत्र लिखकर जवाब मांगा है, जिसकी सुनवाई 10 अगस्त को होगी। यानी वर्तमान में सरकार का जो आदेश है, वही लागू होगा 7 जबलपुर में कोरोना संकटकाल के चलते सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बाद भी आज भरती छोटी खेरमाई मंदिर के समीप दोपहर 12.30 बजे अखाड़ा जुलूस निकाला जा रहा है, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई, पुलिस ने जुलूस निकालने पर कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, इसी तरह भरतीपुर में धार्मिक आयोजन कर प्रसाद वितरण करने वालों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया. 8 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर की एक महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद विश्वविद्यालय को 31 जुलाई तक के लिये बंद कर दिया गया है। 9 सोशल मीडिया एक ग्रुप द्वारा ब्राम्हणों के खिलाफ की जा रही टिप्पणी के विरोध में संपूर्ण ब्राम्हमण मंच ने अमित खंपरिया के नेतृत्व में पुलिस को ज्ञापन सौंपा कार्रवाई की मांग की है। संपूर्ण ब्राम्हण मंच में गहरा आक्रोश व्याप्त है। 10 जिले में 58 घंटे के लॉक डाउन में पान दुकान खोलने वाले एक युवक ने पुलिस की पिटाई से व्यथित होकर जहर खा लिया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। प्रकरण सामने आते ही हडकम्प मच गया। मौके पर एसडीओपी पाटन सहित आसपास के थाना प्रभारियों को भेजा गया। पुलिस पर आरोप है कि जुर्माना वसूलने के बाद उसे थाने में ले जाकर मारपीट की गई। 11 शारदा बरेला मंदिर के आगे मनेरी रोड पर शनिवार को एचपी गैस की कैप्सूल वाहन एनएल 01 क्यू 7556 पलट गया। गुना एचपीसएल प्लांट से मनेरी जा रहा था। हादसे के बाद कैप्सूल से गैस का रिसाव होने लगा। इसकी सूचना मिलते ही हडक़म्प मच गया। डायल-100 पर सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी संजीव उईके सहित रात्रि गश्त करने वाले कई थानों की पुलिस मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गई।