1 जबलपुर में शनिवार 8 अगस्त को रात 9 बजे से सोमवार 10 अगस्त को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि अनलॉक-3 में मिली छूट को विराम देते हुये जबलपुर जिले की सीमा के अंतर्गत लॉकडान लगाने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि गुरूवार को ही प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सिर्फ एक दिन का लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. इसके चलते अब पूरे प्रदेश में सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन लागू करने के निर्देश दिये गये हैं. 2 जबलपुर स्थित सेना के लिए हथियार बनाने वाली फैक्ट्री (आयुध निर्माणी) भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई और तेजस के लिए श्250 केजी एचएसएलडी बम बनाने का काम शुरू करने वाली है. इन बमों के बनाए जाने के बाद वायुसेना की ताकत में और बढ़ोतरी होगी. जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले वायुसेना ने मेक इन इंडिया के तहत आयुध निर्माणी को बम बनाने के प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिये थे. इसके बाद यहां बम के खोल बनाकर वायुसेना को भेजे गए.बम बनाने से पहले उसके खोल तैयार कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया था, जहां ये सेना के सभी पैमानों पर परखे और सराहे गए. 3 अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों व दुर्घटनाओं के कारण जिंदगी व मौत से जूझने वालों के लिए गुरूवार को गौर एकता मार्केट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जोगनी प्रशिक्षण केन्द्र में ब्लड शिविर का कार्यक्रम रखा गया। जहां पर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाताओं में ने पहुंचकर रक्तदान किया गया। यह आयोजन सैलून एसोसिएशन व ब्लड डोनेशन सोसायटी के द्वारा किया गया। इस मौके पर राहुल सेन, मोनू सेन, रॉकी सेन, चंचल सेन, अकाश सेन, विकास सेन मौजूद रहे। शिविर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल व ब्लड बैंक की टीम के द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया। 4 रांझी थाना क्षेत्र चुंगी नाका में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब अचानक राहगीरों ने गोली चलने की आवाज सुनी ,बीच बाजार में गोली चलने की घटना से आस पास के लोग दहशत में आ गए ,,बताया जाता है कि हनी पोल्ट्री शॉप स्थित शोभित यादव निगम की जमीन पर चाइनीज का ठेला लगाने को लेकर हनी पोल्ट्री शॉप के पास साफ साफाई कर रहा था ,,तभी हनी पोल्ट्री शॉप के दिशान खान ने शोभित यादव व उनके साथियों से जानकारी लेनी चाही की निगम की जमीन पर क्या किया जा रहा है ,,जिसको लेकर शोभित यादव व उनके साथियों द्वारा दिशान खान पर हमला कर दिया गया ,,वही मारपीट होता हुआ देख दिशान के चाचा उसे बचाने आये तो उनके ऊपर भी शोभित यादव और उसके साथियो हमला कर घायल किया गया ,जहा अपनी जान बचाने के लिए दिशान खान ने घर से लाइसेंसी बंदूक लाकर हवाई फायर किए जिसके चलते शोभित यादव और उसके साथी वाहा से भाग गए। 5 जबलपुर स्थित रामपुर क्षेत्र में रहने वाली दवा कारोबारी केके अग्रवाल के घर से चोरों ने उस वक्त पांच लाख रुपए नगद व तीन लाख रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया, जब उनकी मां इलाज के लिए इंदौर अपनी बेटी के पास गई थी. रामपुर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात से फिर एक बार सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी केके अग्रवाल का पुश्तैनी मकान रामपुर छापर में है, जहां पर उनकी मां रहती है, पिछले दिनों स्वास्थ्य खराब होने के कारण मां इंदौर अपनी बेटी के घर इलाज कराने के लिए चली गई, सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लोहे की पेटी में रखे पांच लाख रुपए नगद व तीन लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया 6 कोरोना से पीडि़त होकर स्वस्थ्य हो जाने वाले ऐसे संक्रमित व्यक्तियों से लगातार कलेक्टर भरत यादव के द्वारा अपील की जा रही है कि अन्य मरीजों के जीवन को बचाने के लिए कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले आगे आएं। जिसके बाद ऐसे व्यक्ति लगातार प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को बड़ी सफ लता मिली जब एक साथ पांच डोनर मनोज साहू, अशित जायसवाल, सतीश झारिया, क्षमा राठौर और श्रद्धा राठौर प्लाज्मा दान करने के लिये मेडिकल कॉलेज पहुंचे।रिपोर्ट आने के बाद दो व्यक्तियों मनोज साहू और अशित जायसवाल ने गुरूवार को प्लाज्मा का डोनेशन किया, जबकि अन्य तीन ने प्लाज्मा दान किया। इन सभी ने जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी की इस पहल को सराहनीय बताया एवं अन्य कोरोना से स्वस्थ हुये सभी व्यक्तियों से प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आकर कोरोना संमण से पीडि़त गम्भीर मरीजों की जान बचाने में सहयोग करने का अनुरोध किया। 7 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लक्षण रहित(असिम्पटोमेटिक) कोविड-19 के पॉजीटिव प्रकरणों को भी होम आइसोलेशन के विकल्प दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। देश में बड़ी संख्या में लक्षण रहित केसेस के दृष्टिगत पूर्व में जारी कोविड-19 के रोगियों के लिये होम आइसोलेशन संबंधी निर्देशों को पुनरीक्षित कर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने गाइड लाइन जारी कर दी है। केंट विधायक अशोक रोहाणी की पत्नी श्रीमती मनीषा रोहाणी और भाजयुमो नगर अध्यक्ष रंजीत पटेेल तथा उनकी पत्नी इसी गाइड लाइन के तहत होम आइसोलेशन में हैं। 8 जबलपुर में कोरोना संकटकाल के बीच भी डाक्टरों के बीच आपसी टकराव हो रहा है, गुरूवार को ड्यूटी लगाने में पक्षपात को लेकर सिविल सर्जन व डाक्टरों के बीच टकराव हो गया, विवाद बढ़ते देख अन्य डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, देखते ही देखते हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई. खबर मिलते ही मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुररिया मौके पर पहुंचे, उन्होने दोनों पक्षों को शांत कराया, वही आश्वासन दिया कि ड्यूटी लगाने में किसी प्रकार को कोई पक्षपात नहीं किया जाएगा. 9 ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री, यात्रा करने के पहले घर से चादर, ताकिया लाना भूल गए हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है, अब वो स्टेशन पर मात्र 50 रुपए में डिस्पोजेबल बेडरोल, जिसमें 1 चादर, 1 नैपकिन, 1 पिलो कवर, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर वाइप खरीद सकेंगे, इसके अलावा 10 रुपए में मास्क और 15 रुपए में सेनिटाइजर खरीदकर खुद की सुरक्षा भी कर पाएँगे। कोविड-19 स्टॉल का उद्घघाटन सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल में कोरोना से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने कहा पीपीई किट और लगेज सेनिटाइजर की भी सुविधा यात्री स्टॉल से 600 रुपए में पीपीई किट भी खरीदने के बाद उसे पहनकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे। 10 देश की सभी 100 स्मार्ट सिटीज के लिए भारत सरकार ने साइकिल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग नागरिक करें इसका चैलेंज दिया हैजबलपुर फिर से कैसे साइकिलों के लिए देशभर में जान आ जाए यह जबलपुर के लिए चुनौती है पहले जबलपुर में सबसे ज्यादा साइकिले होने का रिकॉर्ड था फैक्ट्री जाने वाले जब निकलते थे तब यातायात बंद हो जाता था और अब साइकिले ही नहीं दिखती हैं लोग शर्म, झिझक और सहूलियत को छोड़कर अपनी पुरानी शान की सवारी साइकिलों से आवाजाही करें। इसके लिए साइकिल फार चैलेंज अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत स्मार्ट सिटी द्वारा लोगों से फीडबैक लिया जाएगा कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि लोग फिर से साइकिल चलाने के लिए तैयार हो जाएँ। स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार पाठक ने बताया कि भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय द्वारा साइकिल फॉर चेंज चैलेंज अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि साइकिल चलाने से लोग स्वस्थ रहेंगे और इससे पर्यावरण भी ठीक रहेगा। स्मार्ट सिटी जल्द ही यह अभियान शुरू करने जा रही हैं। इस अभियान में प्रतियोगियों के लिए पुरस्कार भी रखे गए हैं 11 गुलौआ क्षेत्र में पानी की टंकी में वॉल्ब खराब होने से एक सप्ताह से 4 वार्डों के रहवासी को पानी की परेशानी झेल रहे हैं। अब नगर निगम ने टंकी भरने वाली लाइन से ही सप्लाई शुरू की है जिससे बुधवार शाम और गुरूवार कीसुबह पानी दिया गया।जलापूर्ति बिना बताए रुकने से लोग पीने के पानी के लिए इंदिरा गांधी वार्ड,विवेकानंद वार्ड,कमला नेहरू और वीर सावरकर वार्ड के रहवासी एक सप्ताह से अधिक समय से पानी के लिए परेशान हैं। 12 मप्र हाईकोर्ट को राज्य सरकार ने बताया कि जबलपुर के पास स्थित पायली ग्राम में दो सप्ताह के अंदर वाहन चलाने योग्य सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा। चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने मामले पर राज्य सरकार के लोक निर्माण, जल संसाधन व वन विभागों को भी पक्षकार बना कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई दो सितम्बर नियत कर कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब व निर्मित रोड की फोटो पेश करने को कहा सिवनी जिले के घंसौर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले जबलपुर के नजदीकी ग्राम पायली के निवासियों ने 18 जून को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा था। पत्र में गांव में रोजगार का साधन नहीं होने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में कोई भी काम नहीं कराने यहां तक कि कलकुही गांव से पायली तक सड़क भी नहीं बनी। इसके कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए दिवारी, शिकारा व सूरजपुरा के स्कूलों में जाना पड़ता है।मुख्य न्यायाधीश ने 26 जून को पत्र को जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास विभाग, कलेक्टर सिवनी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी व जनपद पंचायत सिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अनावेदक बनाकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। 13 थाना गोहलपुर के एक इलाके में दबंगों ने एक दलित को बुरी तरह पीटा। युवक को इस तरह पीटा गया कि वह मरणासन्न हो गया। इस बात को लेकर रविदास समाज में आक्रोश व्याप्त है। युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरत है। रविदास आश्रम ग्वारीघाट ने इस संबंध में एसपी को ज्ञापन दिया है। वही बसपा ने भी इस संबंध में एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। बसपा के बाल किशन चैधरी ने कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।?? 14 बादल छाए पर बरसे नहीं। भादों का तीसरा दिन सूखा ही बीता। भादों की शुरूआत 4 अगस्त मंगलवार से हुई है। पहले और दूसरे दिन थोड़ी बारिश होने से लोगों की आस बँधी कि अब तो झमाझम बरसात होगी, लेकिन गुरुवार का दिन बारिश का इंतजार करते हुए ही बीत गया।मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक जिले का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।