1
1
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर प्रतिदिन अपडेट लिया जाता है उसी क्रम में सोमवार को मुख्य सचिव ने छिंदवाड़ा जिले की कोरोना वायरस की जानकारी ली गई इस दौरान कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा एसपी विवेक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश एवं नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही थे।
2
छिन्दवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए तगड़े इंतेज़ाम किए जा रहे है इसी क्रम में रविवार को जिला अस्पताल में सेनेटाइज़ टनल का निर्माण किया गया। जिससे जिला अस्पताल में आने वाले हर नागरिक की सुरक्षा को देखते हुए सेनेटाइज़ किया जाएगा। इस टनल का नगर निगम द्वारा किया गया है।
3
छिंदवाड़ा लॉक डाउन के चलते जहां एक तरफ सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित हैं वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस संचालक मोटा किराया वसूल कर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का फायदा उठा रहे हैं। दरअसल जिला अस्पताल में पहले से ही भर्ती मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने के लिए एंबुलेंस संचालक मनचाहा पैसा वसूल रहे हैं जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
4
जुन्नारदेव की थोक सब्जी मंडी बंद होने के कारण आठ से 10 लाख रुपए की सब्जियां बर्बाद हो गई है । स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सब्जी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । जिसके कारण व्यापारियों एवं ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
5
विकास खंड मोहखेड़ के ग्राम पंचायत टेमनी खुर्द में मास्क खरीदने में ग्राम पंचायत सचिव और सहायक सचिव द्रारा लापरवाही बरती जा रही है.जहां मास्क को गांव के ही लोग 4 रुपए में बनाकर देने की बात कर रहे है वही ग्राम पंचायत सचिव और सहायक सचिव द्वारा वही मास्क 14 से 15 रुपए में खरीद रहे है जिससे ग्राम पंचायत की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है.इस ओर जनपद पंचायत सीईओ अरविन्द बोरकर द्रारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
6
गैस सिलेंडर डिलीवरी में मनमानी के चलते जहां लॉक डाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है वही उपभोक्ताओं से 30 रूपये अधिक लिये जा रहे है। दरअसल पी एम आवास की एक रहवासी ने अपनी गैस ख़त्म होने पर 27 मार्च को रिफिल के लिए बुक करवाया। जिस पर उन्हें बार बार फोन करने के बाद भी होंम डिलीवरी नही दी गयी। जब उन्हें शिकायत करने की बात कही तो सोमवार को सिलेंडर लेकर पहुचे गैस कर्मचारियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी, उंन्होने घर घर जाकर लोगो को सिलेंडर देने की जगह एक ही जगह लोगो को बुलवाना शुरू किया। वीडियो बनते देख वे और आगे बढ़ कर गेस की डिलवरी किये। लेकिन घरो में नही गए। बता दे कि सिलेंडर देने के दौरान कर्मचारी के मुह पर मास्क नही था।
7
जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस को लेकर एहितयात..बरता जा रहा है । उसी क्रम में थाने में लाए हुए मुलाजिमों को भी जिला प्रशासन जांच करवा कर ही जेल में प्रवेश करवा रहा है । साथ ही जो लोग लाकडाउन का नियम तोड़ रहे है उन्हे थाने ले जाने से पहले सनेचाइज किया जा रहा है।
8
ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने गांधी गंज सहित आसपास के क्षैत्रों में भोजन वितरित किया । गौरतलब है कि पुलिस विभाग के कई सदस्यों का ग्रुप शहर के अलग अलग इलाकों में गरीब बेसहाय और भूखें लोगों को भोजन मुहैया करा है।
9
एक ओर जहां इंसान इंसान की मदद कर रहा है वही छिंदवाड़ा के समाजसेवी दया चौरसिया का पशु प्रेम भी देखा जा रहा है। इंसानों की मदद करने के साथ -साथ दया चौरसिया द्वारा शहर में आवारा पशुओं को भोजन करा रहे हैं।
10
रविवार रात इतनी तेज आंधी और तूफान आया कि वरिष्ठ नागरिक केंद्र परिसर में लगा गुलमोहर का पेड़ गिर गया । हालांकि रविवार अवकाश के चलते यहां कोई कर्मचारी नहीं था जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया ।
जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों से भर्ती एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। एडीएम राजेश बाथम ने युवक की मौत की पुष्टि कर दी है। इधर उसकी मौत के बाद जिले में हडकंप मच गया है। पहली मौत के बाद शहर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित युवक 20 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था , जो इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में कार्यरत था। यहां उसने शहर के दो निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराया था। जिसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ के चलते तीन दिन पहले मंगलवार की शाम जिला अस्पताल के आइसोलेषन वार्ड में भर्ती कराया गया था । अस्पताल प्रबंधन ने उसका सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजा था। गुरूवार को उसकी रिर्पाेट पाजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले सभी 31 लोगों को आइसोलेट कराया था इनमें किषनलाल के पिता रमेष इवनाती की रिपोर्ट भी पासिटिव आई है। बताया जा रहा है कि मृतक किषनलाल के पत्नी व बच्चे इंदौर में है जिनकी जांच करने के लिए जिला प्रषासन ने इंदौर प्रषासन को सूचित किया गया है। दोपहर बाद नगर निगम की मोक्षधाम वाहन के माध्यम से मुक्तिधाम भेजकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
2
प्रशासनिक अमले एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुलाबरा में मिले कोरोना वायरस के मरीज को लेकर शहर में डर का माहौल बना हुआ है। जिसे ध्यान में रखते हुए गुलाबरा क्षेत्रवासियों की मांग पर सभी घरों का स्वास्थ्य ब्लॉक द्वारा सर्वे किया जा रहा है जिससे लोगों को मन में भय का वातावरण ना रहे गौरतलब है कि कोरोनावायरस के यहां मिलने वाले दिन से ही क्षेत्र को सील कर दिया है जिससे और अतिरिक्त वायरस न फैल सके प्रशासन द्वारा पूरी तरह से एतिहाद बढ़ता जा रहा है।
3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सारा देश 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट पर एक साथ अपने अपने घरों की बिजली बंद करेंगे । इस दौरान अचानक ही बिजली बंद होने पर बिजली वितरित करने वाले पावर ग्रिड पर फ्रेक्रवेंसी अधिक हो जाने की संभावना है जिससे पावर ग्रिड ट्रिप भी कर सकता है। जिसके चलते अब बिजली अधिकारियों द्वारा अपील की जा रही है कि घरों की रोषनी भले ही बंद कर दें लेकिन पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरण चलाकर बिजली सप्लाई का संतुलन बनाकर रखना होगा। इस संबंध में शहर संभाग कार्यपालन यंत्री योगेश उईके ने बताया कि पावर ग्रिड बिजली देने के लिए तैयार है जिसे वह सिर्फ दे सकता है उसे वापस नहीं ले सकता। हालांकि इस मामले में पावर ग्रिड ने भी तैयारी की होगी जिसकी उन्हे जानकारी नहीं है। लेकिन संतुलन के लिए बिजली के अन्य उपकरण चलाए जा सकते है।
4
कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश मे लाकडाउन घोषित किए जाने के बाद छिंदवाड़ा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाओ को सील कर कोटवारों की तैनाती कर बाहरी व्यक्तियो के प्रवेश रोका जा रहा है। मोहखेड विकासखण्ड के ग्राम सारंगबिहरी की सभी सीमाओं को सील कर दिया। बाहरी व्यक्तियों के धोखे से भी आ जाने के बाद कोटवारो द्वारा उचित कार्यवाई की जा रही है.
5
कोरोना वायरस को लेकर आमजन विशेषकर युवाओं,बुजुर्गों बच्चों और महिलाओं की मनोस्थिति पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना बन रही है। लॉकडाउन के कारण घर में होने के कारण कई लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौंसर ने छिंदवाड़ा जिले के नागरिकों के लिए एक मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की हैं। जिसमें संस्था के संजीवनी सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य उचित सलाह देंगे। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 5 बजे तक हेल्पलाइन सुविधा नागरिकों को उपलब्ध होगी।
6
ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज की कालाबाजारी शुरु हो गई है। प्रशासन द्वारा लगाई गई निगरानी भी काम नहीं आ रही है खासतौर पर जनपदों में यही हाल है कि बाजार मूल्य से पांच से दस प्रतिषत अधिक तक दाम लिए जा रहे हैं। लाक डाउन में खादय पदार्थाे के बढ़े दामों से लोगों की जेब कट रही है। जिले के मोहखेड़ जनपद अंतर्गत उमरानाला में कुछ किराना दुकानों में पड़ताल की गई तो सभी सामानों के दाम अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़े हुए हैं
7
मोहखेड विकासखंड अंतर्गत ग्राम सारोठ में सचिव अनिता रहडवे और रोजगार सहायक कमलेश राऊत द्वारा ग्राम की सभी सीमाओ को सील कर नाकाबंदी किया गया .जिससे बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके. वही पंचायत पोर्टल बंद होने एंव डीएससी न बनने के बावजूद भी ग्रामीण जनता की चिंता करते हुए महिला सचिव ने सारे ग्राम को सेनेटाइजर कर छिड़काव कर सभी को सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किए गए. और अनाज बैंक की शुरूआत कर घर-घर पहुचकर अनाज का संग्रहण किया जा रहा है.जिस बैंक से जरूरतमंद लोगो बैंक से अनाज देकर मदद की जा रही है.
8
नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा पूरे शहर को सेनेटेराइज किया जा रहा है । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू एवं मुख्य नगर अधिकारी सत्येन्द्र सिंह शालवार के निर्देश पर निकाय के कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण नागरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गाे को फायर द्वारा एवं नगर की सकरी गलियों में पंप के माध्यम से छिड़काव कर सेनेटेराइज किया गया ।
9
छिन्दवाड़ा शहर जाने वाले मार्ग में सुबह ग्राम के चारो ओर की सड़कों में पत्थर, कांटेवाली झाड़ियां एवं लकड़ी के मोटे लट्ठे रखकर आवागमन बंद कर दिया गया है। तहसील हर्रई के नगर रक्षा समिति के सदस्य प्रकाश तुमडाम ने बताया कि ग्राम खापामिट्ठे की रोड पूर्णतः बन्द कर दी गई है ताकि बाहर का व्यक्ति गांव में ना आ सके और गांव का कोई भी व्यक्ति बाहर न जा सके जिससे पूरा गांव सुरक्षित रहे ।
10
कोरोना को हराने के लिए अब एनसीसी कैडेट भी प्रषासन के साथ मोर्चा संभाल सकते है।स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा प्रदेष के सभी कलेक्टरों को इसके लिए निर्देष भी जारी किए जा चुके है। जिसमें कोविद 19 में राहत कार्यों के दौरान सभी एनसीसी केडेट का बीमा-मेडिकल कवर के साथ पास उपलब्ध कराया जाएगा। एवं सौंपे गए कार्य का प्रषिक्षण दिया जाएगा। बताया गया है कि एनसीसी केडेट को कानून व्यवस्था के अलावा जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी जिसमें वे ट्ैफिक व्यवस्था से लेकर भोजन बनाने एवं वितरण तक की जिम्मेदारी निभा सकते हैं बता दें कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के ही एनसीसी केडेट का उपयोग लिया जाएगां;
11
इन दिनो भारत देश मे कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 14 अप्रैल तक लाकडाउन घोषित किए जाने से ग्रामीण क्षेत्रो में गांव की सीमा सील होने से लोग घर से नही निकल पा रहे है.ऐसे मे खेत मे तैयार गेंहू की फसल खडी हुई है.मजदूर न मिलने से गेहूं की कटाई नही हो पा रही है.बताया जा रहा इस बार गेहूँ की बंपर फसल होने वाली थी,लेकिन कोरोना वायरस और बारिश ने गेहू की फसल को भी काफी प्रभावित कर दिया है.
12
शिवालिका इंडस्ट्रीज बोरगांव के द्वारा सैनिटाइजर केबिन सौसर में प्रशासन की मदद से बनाया गया है। यह सैनिटाइजर कैबिन डॉक्टर और जनता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौसर में रखा गया है। विदेशों के बाद में मध्यप्रदेश में यह पहला सैनिटाइजर कैबिन है जो सौसर में बनाया गया है। जिसकी क्षेत्र के जनता द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।
13
एक तो लाकडाउन का उल्लंघन और दूसरा रेलवे संपत्ति की चोरी का मामला। ऐसे में जबलपुर रेलवे कोर्ट द्वारा सिग्नल की सीढ़ी के चोरी के मामले में पकडे़ गए व्यक्ति को न्यायाधीष ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेज दिया। गौरतलब है कि गुरूवार की शाम भीमालगोंडी सोंसर क्षेत्र का रहवासी गुलाब साहू घड़ेला- भीमाल गोंडी बीच रेलवे के सिग्नल पोस्ट की सीढ़ी को चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया। रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम कायम किया गया गुलाब साहू को रेलवे न्यायालय जबलपुर के समक्ष षुक्रवार को पेश किया गया जहां से उसकी जमानत अर्जी खारिज कर सेंट्रल जेल जबलपुर भेज दिया गया।
14
सीनियर बालक आश्रम नवेगांव मे बाहर से आए युवकों एवं महिलाओं का निवास स्थान बनाया गया है। बालक आश्रम नवेगांव कला मे 21 लोग रह रहे है ।इस आश्रम में शासन द्वारा कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही है आश्रम अधीक्षक अपने स्तर से सुविधाएं दी जा रही है । सुविधाएं कैसे दी जाऐ इसका भी कोई निर्देश नही है
15
छिंदवाड़ा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गरीबो की भूख मिटाने के लिए अपने काम के साथ अनाज और राशन भी वितरित करना शुरु कर दिया है। पातालेष्वर के आसपास रहने वाले ऐसे मजूदर है जो रेलवे गुड्स का सामान लदान करके अपना गुजारा चलाते हैं उनके पेट भरने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर मितेष कुमार सिंह एवं उनके थाने की टीम ने एक व्यवस्था बनाई है। उन्होने बताया कि वे राशन अपने साथ रखकर चलते हैं और जहां भी उन्हे कोई ऐसा व्यक्ति दिखता है जो खाने का इंतजाम नहीं कर पा रहा है तो वह अपने साथ लिए पैकेट को उस परिवार को सौंप देते हैं। गौरतलब है कि आरपीएफ ने प्रतिदिन 20 पैकेट बांटने का संकल्प लिया है। जिसमें 5किलो आटा, 3 किलो चावल, आधा किलो षक्कर, सौ ग्राम चायपत्ती, एक किलो दाल, नमक, हल्दी व अन्य सामग्री रहती है।षनिवार को करीब 20 पैकेट ऐसे गरीबों के परिवारों को दिए जो बाहर खडे रहकर खाने का इंतजार कर रहे थे।
16
जिला प्रशासन ने शनिवार को शहर के मध्य स्थित आनंद हॉस्पिटल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया। गौरतलब है कि शहर का पहला कोरोना वायरस पासिटिव मरीज जिसकी आज मौत हुई है उसने अपना इलाज आनंद हॉस्पिटल में करवाया था जिसके बाद से हास्पिटल स्टाफ ने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया है।