मीडिया को दबाने वालों में पीएम मोदी का नाम 1 दुनिया में मीडिया की आजादी को कम करने वालों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) का नाम भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, किम जोंग उन, शी जिनपिंग समेत 37 राजनेताओं के नाम शामिल हैं। दरअसल ये सूची रिपोर्टस विदाउट बॉडर्स की ओर से बनाई गई है। 2 शपथ से पहले प्रधानमंत्री ने नए मंत्रियों के साथ बैठक की आज कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे। शपथ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए बनने वाले मंत्रियों के साथ बैठक की है। पीएम आवास पर हुई इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल सभी संभावित मंत्री शामिल हुए। 3 48 हजार पर पहुंचा सोना महंगाई के साथ सोने-चांदी फिर से महंगे होने लगे हैं। MCX पर आज 2:30 बजे सोना 176 रुपए की बढ़त के साथ 47,860 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 47,935 पर पहुंच गया है। 4 पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी का मर्डर दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की मंगलवार रात दिल्ली के वसंत विहार स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 5 सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी जम्मू-कश्मीर से बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक खूंखार आंतकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद को ढेर कर दिया। हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में जवानों को यह बड़ी कामयाबी मिली। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मेहराजुद्दीन घाटी में कई बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने में शामिल था। 6 इन राज्यों में होगी भारी बारिश देश के कई राज्यों में मानसून पहुंच गया है। वहीं कुछ राज्यों में बारिश का इंतजार किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में मानसून 10 जुलाई को दस्तक दे सकता है।वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार के नेपाल से सटे हिस्से, बंगाल, झारखंड, ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना है।