व्यापार
19-Oct-2019

1 रू मानसून की विदाई के बाद देश की प्रमुख मंडियों में प्याज, टमाटर समेत हरी सब्जियों की आवक में सुधार होने की संभावनाओं के बीच इनकी आसमान छूती महंगाई पर ब्रेक जरूर लग गया है, लेकिन खुदरा कीमतें अभी भी इतनी ऊंची है कि रसोई का बजट बिगड़ गया है. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पटना समेत भारत के लगभग ज्यादातर हिस्सों में हरी सब्जियां इतनी महंगी हैं कि लोग कह रहे हैं हरी सब्जियां हुईं लाल. 2 रू मेट्रो यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो का सफर आरामदायक बनाने के लिए हरेक ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला किया है. 3 भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग पहल कर रहा है. पिछले दिनों रेलवे की सहयोगी आईआरसीटीसी की तरफ से लखनऊ से दिल्ली पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुरू किए जाने के बाद अब एक और घोषणा की गई है. आईआरसीटीसी ने साल 2019-20 सीजन के लिए बुद्धा सर्किट टूरिस्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 4 पेरिस में हुई फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक में पाकिस्तान को राहत नहीं मिली है. एफएटीएफ की तरफ से उसे ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया है और फुल एक्शन प्लान पर काम करने के लिए फरवरी 2020 तक का समय दिया गया है. 5 पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में पैसे निकालने पर लगी रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने याचिकाकर्ताओं से संबंधित हाई कोर्ट जाने की सलाह दी.


खबरें और भी हैं