क्षेत्रीय
11-Apr-2023

बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम कैंडाटोला के पास खड़ी बस से कार टकरा जाने से बिरसा वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर पंकज रिझारिया का परिवार हादसे का शिकार हो गया। सडक़ हादसे में उनकी पत्नी प्रियंका रिझारिया की मौत हो गई। वहीं पंकज रिझारिया उनकी बेटी भाव्या रिझारिया गंभीर रूप से घायल है। जबकि बेटे पार्थ को मामूली चोट आई है। शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वीं जयंती मरार माली समाज द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक स्तर पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। माता सावित्री बाई कन्या छात्रावास बूढ़ी में फुले जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी सं या में मरार माली समाज के पदाधिकारी और स्वजातीयजन शामिल रहे। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती सरेखा चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस दौरान रेखा बिसेन ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज को सही मार्गदर्शन देकर महिलाओ को शिक्षित करने का कार्य महात्मा फुले की देन है । लालबर्रा मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग बालाघाट सिवनी हाईवे मार्ग और सब्जी मंडी में विगत में विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। अतिक्रमण हटने के बाद व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा विस्थापित किए जाने और कांप्लेक्स निर्माण कर दुकानें आवंटित किए जाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू किया गया जो दूसरे दिन भी जारी रहा और मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला उपार्जन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं चना सरसों और मसूर के उपार्जन के संबंध में चर्चा की गई । जिला उपार्जन समिति की पूर्व में बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किये जाने के कारण जिला आपूर्ति अधिकारी जिला विपणन अधिकारी एवं वेयर हाउस के जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम कनारी निवासी राधेलाल अड़मे को किसी अपराध में जेल की सजा हो गई थी। पिता के साथ नहीं होने से बेटियों की पढ़ाई पर असर पड़ने लगा। बड़ी बेटी अंकिता परीक्षा की फीस नहीं भर पाने के कारण 10 वी की परीक्षा नहीं दे पायी कलेक्ट्रेट में मदद की गुहार लेकर पहुंचे राधेलाल को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने राधेलाल की परिस्थिति और उसकी बेटियों की पढ़ाई के प्रति ललक देखकर रेडक्रास से 15 हजार रुपये की राशि का चेक राधेलाल को प्रदान किया। उन्होंने राधेलाल की दोनो बेटियों अंकिता और संगीता से कहा कि वे अपनी पढ़ाई को जारी रखें उन्हें हर संभव मदद की जायेगी। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ते हुए मामले को देखते हुए जिला चिकित्सालय में माकड्रिल किया गया। जिसमे कोरोना से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया गया। भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बालाघाट के शाखा प्रबंधक अंकित यादव की कार्यप्रणाली से नाराज होकर जिले के हट्टा क्षेत्र के माध्यमिक शाला सारद-सिवनी में पदस्थ प्राथमिक दिव्यांग शिक्षक दुर्गाप्रसाद शेंडे ने अपने परिवार के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पहला लोन चुकाने के बाद अब उन्हे दूसरी बार भी लोन की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन नया लोन मांगे जाने पर शाखा प्रबंधक द्वारा नया लोन स्वीकृत नही किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं