राष्ट्रीय
07-Jun-2021

कोरोना इलाज की नई गाइडलाइन, बिना दवा के होगा इलाज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के इलाज की गाइडलाइन में बदलाव किया है। इसके मुताबिक जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आते या हल्के लक्षण हैं, उन्हें किसी तरह की दवाइयां लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि दूसरी बीमारियों की जो दवाएं चल रही हैं, उन्हें जारी रखना चाहिए। डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने नई गाइडलाइन के तहत एसिम्प्टोमेटिक मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जा रहीं सभी दवाओं को लिस्ट से हटा दिया है। इनमें बुखार और सर्दी-खांसी की दवाएं भी शामिल हैं। जिसमें हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, जिंक और मल्टीविटामिन के इस्तेमाल की मनाही की गई थी। महाराष्ट्र में अब तक एक लाख से ज्यादा मौतें कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में महाराष्ट्र के लोगों ने इस महामारी का सबसे अधिक प्रकोप झेला है। पिछले करीब डेढ़ साल में राज्य में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। कुल मौतों के मामले में यह पूरी दुनिया में 10 नंबर पर है, जबकि भारत में यह टॉप पर है। मानसून को लेकर एक रिसर्च में नया दावा भारत में मानसून को लेकर एक रिसर्च में नया दावा किया गया है। रिसर्च ने बताया गया कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से भारत में मानसून के दौरान बारिश अधिक होगी। रिसर्च में कहा गया है कि आने वाले साल में बहुत अधिक बारिश होने के दौर बार-बार आएंगे। मौसम के तेवर अप्रत्याशित होंगे। ये क्षेत्र के इतिहास पर असर डाल सकते हैं। सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा पाकिस्तान में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। हादसे में करीब 30 लोगों के मारे जाने की खबर है और 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, भिड़ंत मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस के बीच हुई।


खबरें और भी हैं