क्षेत्रीय
18-Nov-2019

इछावर शनिवार 16 नवंबर को इछावर से 14 किलोमीटर दूर फांगिया जोड़ के नजदीक जंगल मे पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त रविवार को कर ली गई। लाश की शिनाख्त पवन जायसवाल पिता लखनसिंह जायसवाल उम्र 13 वर्ष 08 माह के रुप मे उसके परिजनों द्वारा कपड़ों के आधार पर की गई। आष्टा पुलिस रविवार को पवन के परिजनों को लेकर इछावर पहुंची। जहां बड़ा श्मशान घांट से खुदाई कर दफनाये गए शव को बाहर निकाला गया।


खबरें और भी हैं