क्षेत्रीय
इछावर शनिवार 16 नवंबर को इछावर से 14 किलोमीटर दूर फांगिया जोड़ के नजदीक जंगल मे पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त रविवार को कर ली गई। लाश की शिनाख्त पवन जायसवाल पिता लखनसिंह जायसवाल उम्र 13 वर्ष 08 माह के रुप मे उसके परिजनों द्वारा कपड़ों के आधार पर की गई। आष्टा पुलिस रविवार को पवन के परिजनों को लेकर इछावर पहुंची। जहां बड़ा श्मशान घांट से खुदाई कर दफनाये गए शव को बाहर निकाला गया।