क्षेत्रीय
16-Aug-2023

#madhyapradesh #kubereshwardhamsehore #pradeepmishra आज सीहोर में प्रदीप मिश्रा ने आज भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया कांवड़ यात्रा सुबह सीवन नदी के घाट से शुरू हुई जो दोपहर में करीब 1 बजे कुबरेश्वर धाम पहुंची 11 किमी की यात्रा में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है आयोजकों का कहना है कि शाम तक 15 लाख से ज्यादा लोग जुटने की संभावना है कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीवन नदी घाट पर मोटर बोट और अन्य संसाधनों की सुविधा रखने के निर्देश दिए हैं देशभर से श्रद्धालु सीहोर पहुंचे हैं शहर की धर्मशालाएं बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं भीड़ ही नजर आ रही है भीड़ को देखते हुए स्टेट हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को सीहोर- आष्टा मार्ग से न भेजकर ब्यावरा-भोपाल व अन्य मार्ग से निकाला जा रहा है शाम 6 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा #madhyapradesh #kubereshwardhamsehore #pradeepmishra


खबरें और भी हैं