1. सीएम हेल्पलाइन को लेकर कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में उदासीनता करना अधिकारियों को महंगा पड़ गया। इसे लेकर कलेक्टर शीतला पटले ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही की है। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं करने पर 3 प्रचार्यो और 2 प्राध्यापको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।साथ ही कमिश्नर जबलपुर संभाग के समक्ष 2 प्रचार्यो के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई।तथा 2 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन की एल वन नोडल अधिकारी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य अजरा एजाज और नोडल अधिकारी शासकीय विज्ञान महाविद्यालय सौसर दिनेश कुमार इंदुरकर को पदीय दायित्व के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया गया है। 2. चौरई में वाहन चोर गिरोह पकड़ाया चौरई थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। जिसमें चार आरोपियों के कब्जे से 8 वाहन जब्त किए गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण वर्मा सहदेव वर्मा हरिराम वर्मा और कैलाश चोरिया को हिरासत में लिया है। 3.सिर पर मटके लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं जनपद पंचायत पांढुर्ना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिल्लेवानी में 4 महीने से नल जल योजना बंद पड़ी है। ग्रामीणों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। गांव के सभी कुएं और बोर सूख गए हैं। पानी की किल्लत दूर करने की मांग को लेकर आज ग्रामीण महिलाएं सिर पर मटकी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। जिन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देते हुए पानी की किल्लत दूर करने की मांग की। 4. अराजकता फैलाना चाहते हैं कांग्रेसी: बंटी साहू भाजपा कार्यालय में आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने विकास यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता गरीब कल्याण के लिए संकल्पित है। जिसके तहत प्रशासन द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भी पहुंच रहा है। कांग्रेसी विधायकों द्वारा विकास यात्रा पर उठाए गए सवाल और ला एंड ऑर्डर की स्थिति बिगाड़ने की बात का पलटवार करते हुए जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा की भ्रम फैलाकर और षड्यंत्र रचकर कांग्रेस और कांग्रेसी विधायक अराजकता फैलाना चाहते हैं। और ला एंड आर्डर की स्थिति बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन वे भूल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को स्वीकार नहीं करेगी। 5. वैलेंटाइन डे का फूंका पुतला वैलेंटाइन डे के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा शहर भर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा वैलेंटाइन डे का पुतला दहन किया गया। फव्वारा चौक में राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे नहीं मनाने की अपील युवाओं से की। 6.वन कर्मचारियों ने मांगा पुलिस और पटवारी के समान वेतन मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वन कर्मचारियों को पुलिस और पटवारी से कम वेतनमान दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार वन कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। उनके द्वारा लगातार मेहनत की गई और प्रदेश को टाइगर स्टेट बनाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी शासन द्वारा कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की जा रही है। विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 7. झंडा वंदन समिति ने किया रक्तदान झंडा वंदन समिति सिंगोड़ी के द्वारा 14 फरवरी 2019 के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 से अधिक युवक-युवतियों ने रक्तदान किया। 8.पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि जय जवान सोसाइटी और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर युवाओं और पूर्व सैनिकों ने जागरूकता रैली निकाली। और शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय संयोजक राजेश पटेल सेवानिवृत्त सूबेदार मोहन घांगरे पूर्व सैनिक सुभाष साहू परमात्मा प्रसाद शुक्ला नारायण मालवीयवासुदेव दौड़के सहित अन्य लोग मौजूद थे। 9. भगवान शिव की निकली बारात दशहरा मैदान में शिव महापुराण का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें देवकीनंदन ठाकुर महाराज के द्वारा भगवान शिव की कथाओं का मनोहारी वर्णन किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और उनके परिवार द्वारा किया गया है। आज शिव महापुराण कथा में भगवान शिव की बारात की कथा व्यासपीठ से सुनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय टाउन हॉल से ढोल नगाड़े के साथ भूत प्रेत और देवताओं की झांकी तथा भगवान शिव की बारात निकली। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 10. कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा जन सुनवाई की गई। जनसुनवाई में दूरस्थ ग्रामीण और शहरी अंचलों के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। इस अवसर पर एडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।