राष्ट्रीय
#अयोध्या में इस वक्त समतलीकरण का कार्य चल रहा है. बीते साल #सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद #राम जन्म भूमि का स्थल अब विवादित नहीं रहा और इसके बाद मंदिर निर्माण जारी है. भूमि समतल करने के दौरान देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां निकल रही हैं. वहीं इसको लेकर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है । बौध्द धर्मावावलंबियों ने यहां निकले अवशोष और मूर्तियों को बौध्द कालीन अवशेष बताए है। #बौद्ध भिक्षु सुमित रतन इसको लेकर ज्ञापन सौंपा है ।