क्षेत्रीय
05-Dec-2019

1 आगामी 15 और 16 दिसंबर को कॉर्न फेस्टिवल में जनसामान्य की सहभागिता के लिये 8 दिसंबर को सुुबह 9 से 11 बजे तक नगर निगम क्षेत्र छिन्दवाड़ा के सभी माध्यमिक, हाई और हायर सेकेण्डरी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के लिये कॉर्न सिटी छिन्दवाड़ा और स्वच्छ छिन्दवाड़ा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता बस स्टेंड के पास स्थित ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड में पेंटिंग ए-4 साईज की सफेद ड्राइंग सीट में होगी जो आयोजक संस्था से दी जायेगी तथा कलर और ब्रश विद्यार्थी स्वयं लायेंगे। श्रेष्ठ पेंटिंग को जिला स्तर पर कॉर्न फेस्टिवल में निर्धारित डोम में प्रदर्शित किया जायेगा। जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्यों और सभी माध्यमिक, हाई और हायर सेकेण्डरी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को इसके लिए निर्देश दिये है ।........... 2 गली गली में कब्जा यह नजारा बुधवार को शहर के गल्ला बाजार में उस समय देखने मिला जब नगर निगम की टीम सड़क तक फैली दुकानों की सामाग्री को अंदर कराने पहुंची। यहां टीम ने जब एक स्थान पर पर्दा हटाकर देखा तो नजारा कुछ और ही थी कांच का व्यापार करने वाले दुकानदार ने अंदर जाने वाली दुकानों के मार्ग पर कब्जा कर रखा था। इसके अलावा गल्ला मार्केट के हाल ऐसे थे कि यहां दुकान न होने के बाद कुछ लोगों ने खुद से दीवार उठाकर गली को दुकान में तब्दील कर दिया। मौके पर निगम ने फिलहाल सड़को पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। वहीं कांच दुकान संचालक अक्षय सिंह पर दो हजार रूपए जुर्माना किया है। निगम राजस्व विभाग प्रभारी शाजिद खान ने बताया कि कुल ९ दुकानदारों पर कार्रवाई ४५ रूपए जुर्माने की राशि वसूली गई है। कार्रवाई के दौरान धमेंद्र माहौरे, अनिरूद्ध वैस, अमित सारवान, शेखर पटेल, महेश साहु उपस्थित थे। 3 टीवी सेंटोरियम स्थित उपडाकघर भवन अब प्रधान डाकघर के परिसर में ही संचालित होगा।दरअसल टीवी सेंटोरियम मे स्थित उपडाकघर के भवन को गिराया जा रहा है। जिसके कारण गुरूवार की दोपहर से प्रधानडाकघर परिसर के पुरानी डीटीसी कक्ष में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्थानांतरित किया गया है। छिंदवाड़ा संभाग डाकघर अधीक्षक ने बताया कि समस्त खाताधारक एवं आम जन टीवी सेंटोरियम की विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रधान डाकघर में शिफ्ट हुए डीटीसी कक्ष से ले सकते हैं। बता दें कि उक्त उपडाकघर भवन छिंदवााड इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईंस के विस्तार के लिए गिराया जा रहा है। 4 जिले के चौरई थाना अंतर्गत माचागोरा डैम में गुरूवार को एक बोलेरो पानी में समा गई। इसमें बैठे हुए ड्राइवर समेत चार युवकों के डूबने की खबर है। घटना साम चार बजे की है जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन जेसीबी एवं क्रेन लेकर मौके पर पहुंच गया हैं। बताया जा रहा है कि शहर के भूला मोहगांव के साहू परिवार के युवक माचागोरा डैम बोलेरो से गए था। जहंा यह हादसा हो गया। देर रात तक रेस्क्यू टीम द्वारा बोलेरा को निकालने का प्रयास किया जाता रहा है। 5 जीव रक्षा एवं अहिंसा प्रेमी दीपकराज जैन,शेषकुमार जैन,सर्प मित्र हेमंत गोदरे के कुशल नेतृत्व में पशुविभाग एवं वन विभाग के सहयोग से चार दिनों तक कोबरा का सफल उपचार कराया गया।कोबरा के स्वस्थ्य होने पर वेटनरी फिजिशन एंड सर्जन डॉक्टर अंकित मेश्राम द्वारा दिये गए फिटनेस सर्टिफिकेट के पश्चात अहिंसा प्रेमियों की पूरी टीम द्वारा उसे सकुशल सिलेवानी के जंगल मे छोड़ा गया। जिसे जाते जाते अहिंसा प्रेमियों ने महामंत्र णमोकार सुनाया ओर सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।


खबरें और भी हैं