200 रूपये किलो बिका टमाटर पिछले एक सप्ताह से टमाटर के भाव आसमान में पहुंच गए हैं। सोमवार को मंडी बंद होने के कारण चिलहर बाजार में टमाटर के भाव सबसे महंगे रहे। टमाटर चिल्लर बाजार में 160 से लेकर 200 रुपए किलो तक बिका। ग्राहकों का कहना था कि इस महंगाई में अब सब्जियां खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। टमाटर के साथ अन्य हरी सब्जियों के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं।बैगन जहां ₹60 किलो मिल रहा है। वही अदरक भी 250 रूपये किलो पहुंच चुका है। बैडमिंटन चयन स्पर्धा का समापन जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा स्थानीय ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन स्पर्धा का 4 दिवसीय समापन सोमवार को हुआ।इस अवसर पर समिति के द्वारा विजेताओं को विजेता खिलाड़ियों को 20 हजार रूपये के पुरस्कार वितरित किए गए। समापन अवसर पर जेपी सिंहराजेश अग्रवाल इंद्रजीत बैस सहित अन्य लोग मौजूद थे। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम भारत विकास परिषद की मां शेरोवाली शाखा एवं स्वामी विवेकानंद शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय छोटी एमएलबी स्कूल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में 5 गुरुओं का वंदन एवं गुरुओं द्वारा 5 छात्रों का अभिनंदन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री एवं शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर मां शेरोवाली शाखा की अध्यक्ष अमिता वरैया स्वामी विवेकानंद शाखा अध्यक्ष डॉ प्रवीण रघुवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आदिवासी छात्रावास और स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों को 6200 रुपए मानदेय दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर उनके द्वारा प्रदेश की शिवराज सरकार के नाम 10 सूत्री मांग का ज्ञापन दिया गया है। स्वच्छता का संदेश देने निकाली साइकिल रैली स्वच्छता का संदेश देने के लिए लोगों को जागरुक करने क्षेत्रीय कार्यालय संख्यिकी विभाग के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली खजरी रोड से शुरू हुई थी जों मानसरोवर काम्प्लेक्स ईएलसी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर रैली का समापन हुआ। संख्यिकी विभाग कि टीम द्वारा इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। साईं मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर परासिया रोड स्थित नोनिया करबल के साईं मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. जहां पर श्रद्धालु साईं बाबा की विधिवत पूजा अर्चना करते नजर आए। इस अवसर पर मंदिर समिति के द्वारा विशाल फलाहारी भंडारे का आयोजन किया गया था। केसरी नंदन मंदिर में मनाई गुरु पूर्णिमा चार फाटक के पास स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की लंबी कतार रही। यहां पर श्रद्धालु केसरी नंदन हनुमान से आशीर्वाद लेते दिखाई दिए। बता दें कि इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को श्रद्धालु आवेदन देकर भगवान से मनोकामना पूर्ण करने कि प्रार्थना करते हैं। श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए गए नारियल से पूरा मंदिर सजा हुआ है। मोक्ष धाम मंदिर में राम नाम जाप मंगलवार से सावन का महीना शुरु हो रहा है इसके पहले शिवालयों में श्रद्धालुओं के द्वारा विशेष तैयारी की गई है। मोक्ष धाम स्थित महाकाल मंदिर में श्री महाकाल मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज अखंड राम नाम जाप किया गया। विभव सागर जी महाराज ने दिए प्रवचन गोलगंज स्थित जैन मंदिर मे 26 जून से 3 जून तक श्री 1008 सिद्ध विधान चक्र मंडल का आयोजन समाज के द्वारा किया गया था. जिसमें विभव सागर जी महाराज के द्वारा अपने प्रवचन दिए गए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वार्ड 41 में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन नगर पालिक निगम के द्वारा वार्ड नंबर 41 में 23 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे महापौर विक्रम अहके सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उत्साह के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु पूर्णिमा का पर्व सोमवार क़ो शहर भर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शिष्यों ने अपने गुरु की विधिवत पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। अनगढ़ हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। 50 की उम्र में 50 बार किया रक्तदान हरे माधव सेवा समिति के द्वारा बीते दिन गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सिंधु भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 113 यूनिट रक्तदान सिंधी समाज के द्वारा किया गया इस अवसर पर नंद किशोर डोडानी ने 50 साल की उम्र में 50 वी बार रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष की उम्र में थैलेसीमिया से पीड़ित एक नन्ही बालिका के लिए पहली बार रक्तदान किया था। जिसके बाद में रक्तदान करने की प्रेरणा मिली और 50 साल की उम्र तक 50 वीं बार रक्तदान किया है।