मध्यप्रदेश में आम लोग छोड़िए अब तो पुलिस (MP Police) भी शराब के नशे में झूम रही है. दरअसल बुरहानपुर (burhanpur lalbag thana) जिले में डीआरपी लाइन में पदस्थ एक आरक्षक राजेश खरे ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ मारपीट कर दी. थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उन्हें छुड़ाते रहे. बुरहानपुर पुलिस की इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरक्षक शराब के नशे में इतना चूर था कि उसने 3 लोगों को टक्कर मार दी थी. हालांकि इस पूरी घटना के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरक्षक को दोपहर में ही सस्पेंड कर दिया है।