छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते अपनी मां को खो चुकी बेटी को न सिर्फ ढाढस बंधाया बल्कि उसकी हर लड़ाई में उसे साथ देने का वायदा भी किया। उन्होने कहा कि मैं तुम्हारी लड़ाई खुद लडूंगा। यदि जरूरत पड़ी तो भोपाल तक जाउंगा। इसके साथ ही सांसद ने बाढ़ के कारण अपने खेतों को गंवाने के बाद आत्महत्या कर चुके संतराम के पुत्र पारस को भी पूरी मदद की दिलासा दी। उन्होने कहा कि पूरी प्रशासन की गलती है जो बिना चेतावनी सायरन के गेट खोल दिया। सांसद ने दोनों ही पीडि़तों से क हा कि वे उनकी लड़ाई में उनके हमेशा साथ हैं और जब भी वे चाहे तो उनसे संपर्क कर सक ते हैं। बता दें कि पारस को सांसद के द्वारा निजी तौर पर भी आथर््िाक मदद की गई है। कलेक्टर सोरव कुमार सुमन द्वारा कोविड मरीजो और उनके परिजनों की आशंकाओं जा निराकरण करते हुए अब जिला अस्पताल में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमें हर समय 2 कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अब नई व्यवस्था के अनुसार कोविद पॉजिटिव मरीजों के साथ उनके परिजन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात कर सकेंगे को भी पॉजिटिव मरीजों के बेड पर एक कार्ड बनाकर टांग दिया जाएगा जिसमें किसी भी तरह की समस्या के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क के नंबर लिखे होंगे जिसमें वे शिकायत कर सकते हैं एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि कोवित पार्टी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले और उसकी जानकारी उनके परिजनों को हो ऐसे शासन के निर्देश हैं नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित राज्यपालों के सम्मेलन में राज्यपाल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। नई शिक्षा नीति को मील का पत्थर साबित होने पर विश्वास जताया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ने आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर आधारित राज्यपालों के सम्मेलन में सभी राज्यपालों, उपराज्यपालों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना संबोधन दिया। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कई मामलों में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के-2020 के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। राज्यपाल ने कहा-जनजातियों की भाषा जिसमें गोंडी भी शामिल है उन्हें प्राथमिक स्तर की शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए, इससे जनजाति समाज और उनकी नई पीढ़ी अपनी भाषा-संस्कृति को समझ सकेंगे और उससे उपलब्ध ज्ञान को संरक्षित रख पाएंगे। मुख्यमंत्री से आस्वाशन मिलने के बाद मंडी कर्मचारियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल अब समाप्त हो गई है मंडी निरीक्षक एवं संयुक्त मोर्चा के सदस्य संतोष श्रीवातरी ने बताया कि किसानों की समस्या और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। वही छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के द्वारा भी हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि 8 सितंबर से नियमित रूप से नीलामी का कार्य होगा विधायक विजय चौरे बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा करते समय बिछुआ बग्गू वितरण केंद्र में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि गरीबों को खराब सड़ा हुआ गेहूं और चावल बांटा जा रहा है| विधायक विजय जी चौरे द्वारा समिति के कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि यह गेहूं और चावल बांटना बंद कर यह खाद्यान्न वापस करे एवं नया गेहूं चावल बाटा जाए विधायक चौरे द्वारा कलेक्टर तथा एसडीएम को भी इस संबंध में अवगत कराया गया छिंदवाड़ा के अधिकांश क्षेत्रो में अत्याधिक बारिश के चलते किसानो की खड़ी फसलें पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई थी , आज पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने छिंदवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रो का भर्मण किया जिसमे उभेगांव, गोंदरा, राजना, साख जटामा, सामरभो , चारगांव इत्यादि गांव में पहुंचकर किसानो एवं ग्रामीण जानो से मिलकर उनकी खेतो में लगी फसलों का निरीक्षण किया साथ ही किसानो की समस्या को सुनते हुए मौके पर ही पटवारी एवं तहसीलदार को बोलकर तत्काल फसलों का सर्वे करवा कर मुआवजा की राशि जारी करने के लिए कहा। जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत कोलिया बंजारी झिरिया के पास से माली सगुनिया उमराडी बिलावर छाबड़ा ग्रामीण की ओर जाने वाली पुलिया भीषण बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई है ।वही कोलिया पंचायत की यह सड़क लगभग 20 सालों से बनाने की रास्ता देख रही है | चार विधायक बदल चुके हैं ,लेकिन यह समस्या आज तक हल नहीं हो पाई || इस मार्ग से माली सगुनिया और अन्य गांव के लोगों का 24 घंटे आना जाना लगा रहता है |अगर यह पुलिया और सड़क नहीं बन पाई तो कभी भी भीषण हादसा हो सकता है | कांग्रेस की आईटी सेल की प्रभारी विभा बिंदु द्वारा शहर के आईटी सेल की पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आगामी समय में होने वाले उपचुनाव में मध्यप्रदेश को लेकर आईटी सेल के द्वारा भूमिका को बताया। चुनाव प्रचार में मोबाइल के माध्यम से प्रचार को एक समीक्षा प्रशिक्षण किया गया। विद्यार्थी मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके से भेंट की।उन्हें मध्यप्रदेश में सभी सरकारी विभागो में भर्ती निकालने व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को स्नातक अनिवार्य होना अनिवार्य करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया।विद्यार्थी मोर्चा के अध्यक्ष बिट्टू मँडराह और अंकित सोलंकी ने बताया कि आगामी चुनावों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का कम से कम स्नातक होना अनिवार्य होना चाहिए। क्योंकि जब शिक्षित बेरोजगारो को सरकारी नौकरी के लिए डिग्री दिखाना पड़ता है। योग्यता न होने पर उन्हें नौकरी नहीं मिलती है तो चुनाव लड़ने वालों की भी योग्यता होनी चाहिए। महिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा की जिलाध्यक्ष किरण मनोज चौधरी द्वारा वार्ड न.36 भरतादेव वार्ड छिंदवाड़ा में बैठक ली एवं महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और सभी मातृशक्ति एवं युवाओं को आश्वस्त किया कि हमारे सांसद नकुल कमलनाथ द्वारा हर यथासंभव प्रयास कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। बैठक में वार्ड की लगभग 150 महिलायें उपस्थित थी । जिले के समस्त अशासकीय सीबीएससी, आईसीएसई और एमपी बोर्ड शिक्षण संस्थाओ को स्कुल फ़ीस और ऑनलाइन क्लास में नाम जोड़ने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कुलो को आदेश जारी किए है कि, जब तक स्कुल बंद है तब तक शिक्षण शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क लिया जाना प्रतिबंधित रहेगा, यदि शाला में शासन के निर्देशानुसार ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था की गई है तो किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाईन शिक्षा से वंचित नही किया जावे, टीसी व मार्कशीट किसी भी स्थिति में न रोकी जाये, निर्धारित समय तीन दिन की अवधी में पालक के आवेदन पर टीसी जारी करे। आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेशित किसी भी बच्चे से किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाएगा। रविवार को अनलॉक होने के बाद जुन्नारदेव के बाजारों में रौनक नहीं रही, l बाजार में ग्रामीण क्षेत्र की जनता रविवार के साप्ताहिक बाजार में नदारद की देखी गई l ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सब्जी दुकानदार भी बाजार में नहीं पहुंचे l दुकानदारो ने बताया कि अचानक आदेश से लोगो को जानकारी नही हुई खैरवाडा निवासी सचिव संदीप सरेठा की पत्नी सुनीता सरेठा के निधन पर बेटियों ने बेटों का फ़र्ज निभाया और रविवार को मोक्षधाम में पहुँचकर मा को मुखाग्नि दिया इस दौरान पर भाजपा मंडल सावरी अध्यक्ष अरविंद सूर्यवंशी,जनपद सीईओ अरविंद बोरकर,अनिल सनोडिया,छिंदवाड़ा पीसीओ केसी यादव,भुताई सरपंच लखीचंद पवार,सचिव संघ अध्यक्ष दयाराम कोडले, बड़ी संख्या अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए. श्री सुुंदरकांड ग्रुप द्वारा निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ एस.एस. राजपूत के निज निवास शिव मंदिर के बाजू में वार्ड नंबर 21 जनता कालोनी में किया गया । छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कोरोना का जबरदस्ती का हौआ बना दिया गया है पूरे देश में। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके आज कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की कोरोना को पूरे देश में हौआ बना कर रखा है। उन्होंने कहा कि एलोपैथिक गोली बहुत ज्यादा हाई ड्रोस की होती है जिसको कोरोणा नहीं हैं उसे भी वह गोली दे रहे हैं उसकी पूरी बॉडी डैमेज होती है वह गोली बॉडी के लिए बहुत खतरनाक होती है उन्होंने कहा कि काढ़ा ले और विटामिन सी की गोली ले और घर में रहें। बीते कई सप्ताह में सोमवार का दिन ऐसा रहा जब किसी की रिपोर्ट पॉजिटव नही आई। हालांकि पिछ्ले दो दिनों में कोरोना पजिटिवो की सँख्या 516 से बढ़कर 545 हो चुकी है। और एक मौत और दर्ज होने के बाद मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। जबकि 427 ठीक हो चुके है, हास्पिटल आईसोलेशन में अब भी 106 मरिज भर्ती है । थाना रावनवाड़ा अन्तर्गत ग्राम तुमड़ी में 14 वर्षीय धर्मवीर पिता श्याम नागवंशी की नहाते वक्त डूबकर मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद प्लाटून कमाण्डर गणेश कुमार धुर्वे के हमराह 9 सदस्यीय रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर रवाना किया जाकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया जिसमें रेस्क्यू दल द्वारा कठिन परिश्रम व मेहनत करके मृतक धर्मवीर नागवंशी का शव नदी से बाहर निकाल कर रावनवाड़ा थाना पुलिस को सौंपा गया। 17 ग्राम पंचायतों के चालीस ग्राम के लगभग 5000 लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कन्हान कांप्लेक्स संगम बांध एक एवं दो को रोकने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया |गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जोहरी लाल यूवनाती जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमरे के नेतृत्व में विशाल रैली में पहुंचकर ज्ञापन दिया गया| ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण नहीं की जा सकती अतः प्रस्तावित कन्हान कांप्लेक्स संगम बांध पर रोक लगाई जाए | बस एसोसिएशन द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई थी कि डीजल के दाम अत्यधिक बढ़ गए हैं इसलिए बस के टैक्स को पूर्ण तरीके से माफ किया जाए व डीजल के दामों को कम किया जाए इस दौरान बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित समस्त संचालक गण उपस्थित थे। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के द्वारा जिला अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के साथ हो रही लापरवाही एवं अनियमितता को लेकर जिला कलेक्टर को महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा । निर्मय वात्सल्य भारत गु्रप ने 5 हजार पौधों को लगाने और उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया है। इसी विषय पर रविवार को ग्राम सिमरियाकला में धटकड़े किसान परिवार के खेत में संस्था ने 70 पौधे लगाए। संस्था द्वारा रविवार तक लगभग 1270 पौधे लगा दिए गए है। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में पूजा मनीष श्रीवास्तव, मुख्य संयोजक निर्मय वात्सल्य भारत, सहित अन्य का योगदान रहा है। एक युवक सहित 4 अन्य लोगो पर दहेज प्रताड़ना का मामला लगाए जाने के विरोध में वैश्य महासम्मेलन द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकरनिष्पक्ष जांच की माग की गई है।