1 आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के देश के दस बड़े रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद देश भर के स्टेशनों में अलर्ट जारी हो गया। इसी के चलते छिंदवाड़ा मॉडल स्टेशन में भी रेलवे सुरक्षा बल ने गश्त बढ़ा दिया। सोमवार की शाम को स्टेशन परिसर से लेकर सारे प्लेटफार्म में आरपीएफ और पुलिस बल ने गश्त किया। पार्सल की सघन जांच की। संदिग्ध रूप से बैठे हुए लोगों से पूछताछ और तलाशी ली गई। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एमके सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के द्वारा गश्त बढ़ाने एवं सख्त जांच के निर्देश आ चुके हैं। जिसके चलते आने वाले त्योहारों में भी सुरक्षा बल कर्मियों को अवकाश नहीं मिलेगें। 2 16 से 30 सितम्बर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छिंदवाड़ा के मॉडल रेलवे स्टेशन में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंडल अभियंता ए के सिंह के नेतृत्व में रेलवे विभाग के समस्त प्रभारी और कर्मचारियों के साथ यात्रियों ने भी सफाई बनाए रखने की शपथ ली। इसके साथ ही प्लेटफार्म से लेकर पटरियों के कचरे को साफ किया गया। इसी दौरान जगन्नाथ स्कूल के एनसीसी के छात्रों और रेलवे स्काउट एवं गाइड टीम के साथ -साथ किरदार अभिनय संस्थान ने प्लेटफार्म एक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे स्टेशन की साफ सफाई के लिए जागरूक किया। 3 रेलप्रशासन के द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते ही रेलवे के समस्त विभागों के साथ साथ हास्पिटल का अमला भी सक्रिय हो गया। जिसने रेलवे कालोनी में प्लास्टिक हटाने के संदेश के साथ पौधरोपण करने का संदेश लेकर प्रभात फेरी निकाली। रेलवे हास्पिटल के डॉ यतेन्द्र डे, फार्मासिस्ट योगेश एवं एचपी गुप्ता द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्लास्टिक हटाओ दुनिया बचाओ का नारा दिया। 4 शहर में कुछ विज्ञापन एजेंसियां नियमों को दरकिनार कर विज्ञापन कर रही हैं। जिसके चलते जहां निगम के राजस्व को चूना लग रहा है वहीं शहर की वैध विज्ञापन एजेंसियों को भी नुकसान हो रहा है। दरअसल शहर के मुख्य चौराहों, दुकानों, काम्पलेक्स एवं रेस्टोरेंट्स में एक टीवी लगा दी जा रही है,जिसका दुकानदार को एक हजार रुपए महीने का भुगतान किया जा रहा है। इस टीवी में पेन ड्राइव के माध्यम से सैकड़ों विज्ञापनों को प्रसारित किया जाता है। जबकि,निगम द्वारा इसका राजस्व स्टिल होर्डिंग की दरों के अनुसार लिया जाता है। 5 आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेघासिवनी में आयोजित शिविर में आए आवेदनों का निराकरण 12 दिनों में नहीं कर पाने के कारण जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने 6 अधिकारियों का सात दिन का वेतन काटने के आदेश दे दिए हैं। यह अधिकारी मनरेगा, पंचायत, श्रम, सामाजिक न्याय विभाग, स्वच्छ भारत मिशन एवं आवास शाखा के हैं। 6 गणेश विसर्जन के दौरान उत्कृष्ट सफाई कार्य रखने पर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने वार्ड दरोगाओं को सम्मानित किया। सोमवार को निगम के सभागार में वार्ड दरोगा योगेश लोट, नरेंद्र मालवी, श्रीकांत मिश्रा, मनोहर चंद्रवंशी, गोविंद चौहान और अन्य सफाई कर्मियों को नगर निगम छिंदवाड़ा लिखा हुआ ट्रेक सूट प्रदान किया गया। निगम सफाई कर्मचारियों को शाबासी देते हुए निगम आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। 7 मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत कमलनाथ सरकार की शहर से पहली ट्रेन 23 सितंबर को रामेश्वर के लिए रवाना होगी। इसमें शहर से 130 वरिष्ट नागरिक अपने एक अटेंडर के साथ रवाना होंगे। सोमवार को निगम के सूचना पटल में चस्पा की गई सूची में वरिष्ट नागरिक अपने नाम देखते हुए नजर आए। जिनके नाम मिले उनमें उत्साह की लहर थी। बात दें कि गोधूलि वृद्धाश्रम से भी आधा दर्जन से अधिक वृद्धों को भी रामेश्वर जाने का मौका मिलेगा। 8 निर्माणाधीन सडक़ के लिए बाधा बन रही 50 साल पुरानी बाउंड्री को भी गिराया गया। जानकारी के अनुसार कुल 12 करोड़ की लागत से बन रही वीआईपी रोड का दो तिहाई काम हो चुका है। और आधा किमी सडक़ का काम बचा हुआ है। जिसके लिए निगम के बुलडोजर मैन के नाम से पहचाने जाने वाले सहायक यंत्री अशोक पांडेय, और उनकी टीम में शामिल सुभाष मालवीय, सुरेन्द्र सोनी, सुनील तिवारी ने जेसीबी से डेढ़ सौ मीटर लंबाई की दीवाल गिराने के साथ सड़क के दायरे में आने वाले मकानों को भी तोड़ा। 9 छिंदवाड़ा पुलिस को फिर मिली सफलता , जिले में हथियारों के उपयोग किये जाने की घटनाओं को रोकने के लिए बनाई गई टीम ने एक ओर हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस नेदोनो आरोपियों असरफ खान ओर विनोद साहनी के कब्जे से 4 पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस और 14 खाली कारतूस के खोके बरामद किए है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज राय ने बताया कि आरोपी नागपुर से अपना नेटवर्क चला रहे थे, जो पहले भी पकडे गए तस्करो के सरगना इमरान निवासी चांदामेटा के लिए काम करते थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी तस्करो के नाम सामने आ सकते है।