क्षेत्रीय
04-Sep-2020

सागर बीना रोड पर ग्राम जरुआखेड़ा के पास रेलवे गेट नंबर 11 पर एक ट्रक बेकाबू होकर बंद फाटक को तोड़ता हुआ फाटक पर खड़े राहगीर और पिकअप वाहन एवं महिला को कुचलता हुआ बुलेरो गाडी से जा टकराया,इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, घटना के बाद ट्रक सवार ड्राइवर तथा क्लीनर मौके से फरार हो गए ट्रक की चपेट में आकर मृत हुई महिला का नाम नफीसा है जो सागर निवासी थी, घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है। दुर्घटना की जानकारी गेटमैन पुष्पेंद्र राजपूत के द्वारा स्टेशन पर दी गई जहां संबंधित विभागों ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी, मौके पर पहुंचकर जरूवाखेड़ा पुलिस ने स्थिति को संभाला, जानलेवा हादसे के फाटक पर सागर बीना रोड पर लंबे जाम की स्थिति बन गई थी, जैसे तैसे दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हटाकर रास्ता खोला गया....


खबरें और भी हैं