क्षेत्रीय
28-Sep-2019

दो दिन पूर्व मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी थाना सिरसोद ग्राम भावखेड़ी हुआ जघन्य अपराध जिसमें दो मासूम भाई बहन की लाठियों से पीटकर मौत कर दी गई गांव के दबंगों द्वारा जिसमें बहन रोशनी 11 वर्ष भाई अविनाश 10 वर्ष की निर्मम हत्या हुई है इसी के चलते आज सीहोर में शहर बाल्मिक समाज के लोग व दलित हितेषी संगठनों ने शहर के प्रमुख मार्गो से जन आक्रोश रैली निकालकर श्रद्धांजलि दी गई आक्रोशित समाज हितेषी लोगों ने सरकार से मांग करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दी जा पूरे मामले की सीबीआई जांच और परिवार को न्याय दिए जाने की बात की है


खबरें और भी हैं