वीओ , 1 - मुंबई में टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में हंगामा हो गया , यहां के ओशीवारा श्मशान घाट पहुंची टीवी कलाकार संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी की पुलिस से झड़प हो गयी , इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल संभावना अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए गईं थी. वहां शमशान घाट के गेट पर भीड़ को संभालते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकार ने संभावना के पति को पीछे हटने के लिए कहते हुए धक्का दे दिया. इसे देखकर संभावना भड़क गईं और उनकी पुलिस वालों से अच्छी खासी बहस हो गई. बाद में कुछ लोगो ने बीचबचाव कर पूरा मामला शांत करवाया | एम्बीयंस - वीडियो पूरा लगाए वीओ , 2 - इंटरटेनमेंट रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , मुंबई