क्षेत्रीय
कांग्रेस विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने के सवाल पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान दिया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी ने सिर्फ सौदेबाजी की राजनीति ही की है। सीएम शिवराज 10 नवंबर की शाम झोला उठाकर रवाना हो जाएंगे।और कांग्रेस का केवल एक ही एक्शन प्लान है, प्लान-के, यानी प्लान कमलनाथ।