10 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रदेश के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इसमें छिंदवाड़ा जिले से नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले को सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार मतदान के लिए जनजागरूकता , पिंक पोलिंग बूथों को आकर्षक रंग रूप प्रदान करने के साथ साथ बेहतरीन चुनाव व्यवस्था प्रबन्धन और स्वच्क्षता जैसे कार्यो के सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए नगरनिगम आयुक्त इच्क्षित गढ़पाले को प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने सम्मानित किया गया । नगर निगम आयुक्त वैसे भी नवाचार करने के लिए जाने जाते है, इनके यहाँ पदस्थ होने के बाद से ही शहर की शक्ल – सूरत में काफी बदलाव आया है।