व्यापार
06-Nov-2019

1 प्याज की आवक कम होने से इसकी कीमत 80 रुपये हो जाने पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सरकार अन्य देशों से प्याज के आयात को बढ़ावा देगी, ताकि इसकी कीमतों में कमी आए. यह फैसला मंगलवार को हुई अंतर-मंत्रालय समिति की बैठक में लिया गया. समिति ने प्याज की उपलब्धता और कीमतों की फिर से समीक्षा की. 2 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई और चीनी का उत्पादन नए पेराई सत्र 2019-20 में आरंभ होने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन देशभर की 28 चीनी मिलें अब चालू हो गई हैं. अब तक 14.50 लाख टन गन्ने की पेराई से कुल 1.25 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है. 3 हाल ही में खबर आई थी की अमेरिका आईटी कंपनी कॉग्निजेंट आने वाले कुछ महीनों में 7000 कर्मचारियों की छटनी करने वाली है और इसी के नक्शे कदम पर अब भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस भी चलने की तैयारी में है। खबर है आईटी सेक्टर की दिग्गज घरेलू कंपनी इंफोसिस बड़े पैमाने पर कर्माचारियों की छंटनी कर रही है। ठीक उसी तरह, जैसे समान क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट कर रही है। 4 सोने के दाम पिछले तीन दिन में दूसरी बार गिरे हैं। मंगलवार को सोना 160 रुपए सस्ता होकर 38,312 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इससे पहले सोमवार को यह 155 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ था, जबकि शुक्रवार को 263 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई थी। 5 सरकार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिए नए आधार वर्ष (बेस ईयर) की तैयारी कर रही है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय अगले कुछ महीनों में इसपर फैसला करेगा. मंत्रालय 2017-18 को नया आधार वर्ष बनाने पर विचार कर रहा है.


खबरें और भी हैं