सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी चितावलिया हेमा गांव में स्थित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के पास महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । मामले में सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया है। मारपीट के दौरान लाठियों का इस्तेमाल भी किया गया है । इस संबंध में जानकारी सामने आ रही है कि कुबेरेश्वर धाम के सामने कुछ महिलाएं इस धाम में आने वाले लोगों को टीका लगाती हैं। उन महिलाओं का कोई दुकानदारों से विवाद हो गया जिसके बाद महिलाओं के साथ अचानक मारपीट शुरू हो गई। घटना के संबंध में मंडी थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि टीका लगाने वाली महिलाओं के साथ दुकानदारों के विवाद की सूचना है जिसके बाद मारपीट हुई है जो महिलाएं घायल हैं उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।पुलिस टीम अस्पताल पहुंच गई है जो महिलाओं से चर्चा करने के बाद प्रकरण दर्ज करेगी।