क्षेत्रीय
12-Jun-2020

मंदसौर। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए ऑटो का परिवहन सबसे महत्वपूर्ण होता है । कोरोना के दौर में ऑटो कैसे चलाएं, सवारी को कैसे बैठाए , ऑटो चालक स्वयं कैसे सुरक्षित रहें तथा सवारी को भी कोरोना के खतरे से बचाने के लिए क्या प्रयास करें। इसी को लेकर यातायात प्रभारी ने ऑटो चालकों की बैठक थाने पर आयोजित की। कोरोना के साथ जनजीवन को कैसे जिया जाए उनको समझाइश दी। ऑटो में सवारी कैसे बेठाए और किस तरह स्वयं को तथा सवारी को कोराना के खतरे से बचाएं ।यातायात प्रभारी ने बताया कि सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है । सेनेट्राईज का उपयोग करें ।इस दौरान ऑटो चालकों के प्रश्नों के उत्तर यातायात प्रभारी ने दीए । बैठक में भाजपा नेता हिम्मत डांगी भी उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं