राज्य
29 दिसंबर को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर डॉक्टर प्रभु राम चौधरी द्वारा "तमस से तबस्सुम" पुस्तक का विमोचन किया जाएगा । यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे नेहरू नगर स्थित मैप कास्ट सभागृह में आयोजित होगा । इस पुस्तक को राजधानी के नवयुवक कवि दिव्यम शरण गुप्ता द्वारा लिखा गया है । इस पुस्तक में 51 कविताओं का संग्रह है । जो करीब ढाई साल में लिखी गई हैं । युवा कवि दिव्यम शरण गुप्ता ने बताया कि यह पुस्तक विद्यालय से महाविद्यालय के जीवन काल में एक विद्यार्थी की तनावपूर्ण मानसिक स्थिति को दर्शाती है ।