क्षेत्रीय
24-Oct-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ इस बार दीपावली अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में मनाने जा रहे है। मुख्यमंत्री 25 अक्टूबर को 4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। पहले दिन वह मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस बार 25 एवं 26 अक्टूबर को सिमरिया मंदिर में विभिन्न आयोजन होगा। छिंदवाड़ा में दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर सिमरिया हनुमान मंदिर में लेजर शो होगा। हनुमान जी की आरती और भजनों की धुन पर नाचती बहुरंगी लेजर लाईट शो होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद इस आयोजन में शामिल होंगे । पहले दिन शुक्रवार को शाम छह से नौ बजे तक भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी भजन की देंगे। यह अद्भुत भजन संध्या लेजर शो की किरणों के साथ संयुक्त रूप से प्रस्तुत की जाएगी। एशिया की सबसे विराट हनुमान प्रतिमा के सम्मुख भजन संध्या के साथ साथ धर्म प्रेमी समुदाय लेजर लाइट शो की अद्भुत प्रस्तुति का आनंद ले सकेंगे। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।


खबरें और भी हैं