1 रफाल डील मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से दूसरी बार क्लीन चिट मिली है और पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस सौदे में गड़बड़ी के ठोस सबूत नहीं मिले हैं इसलिए सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है. कोर्ट ने कैग रिपोर्ट - निर्णय प्रक्रिया - कीमत - ऑफसेट पार्टनर को लेकर लगाए गए आरोप खारिज कर दिए.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कांग्रेस के दुर्भावनापूर्ण अभियान को करारा जवाब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद का समय बर्बाद करने के लिए देश से माफी मांगे.इस बीच कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जस्टिस जोसेफ ने रफाल घोटाले की व्यापक जांच के दरवाजे खोल दिए हैं. मामले की तत्परता के साथ जेपीसी से जांच करानी चाहिए. 2 उधर श्चौकीदार चोर हैश् कहने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का मामला खारिज कर दिया है. कोर्ट ने राहुल गांधी का माफीनामा स्वीकार करते हुए अपनी करवाई बंद कर दी. 3 सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर अपना निर्णय बरकरार रखते हुए मामला सात सदस्यीय संविधान पीठ को भेज दिया है. बेंच सबरीमाला के अलावा मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश और दाऊदी बोहरा समाज में स्त्रियों के खतना से जुड़े धार्मिक मुद्दों पर भी फैसला करेगी. 4 महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए कांग्रेस - राकांपा और शिवसेना की समन्वय समिति की गुरुवार को पहली बैठक हुई. इस बैठक में सामान्य ताजा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसके तहत नई सरकार में मुख्यमंत्री पद शिवसेना के पास ही रहेगा, वहीं उपमुख्यमंत्री पद राकांपा को दिया जा सकता है. इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार 17 नवंबर को दिल्ली में बैठक करेंगे. 5 जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा है कि राज्य में जल्द चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बारे में तैयारी शुरू कर दे. वह एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. 6 ख्याति प्राप्त गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का 73 वर्ष की उम्र में पटना में निधन हो गया. अमेरिका में बर्कले विश्वविद्यालय में उन्हें बुद्धिमानों में श्रेष्ठ कहा जाता था, उन्होंने आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत को भी चुनौती दी थी. इतने महान गणितज्ञ को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित अनेक हस्तियों ने श्रद्धांजलि तो दी किंतु उनके शव को एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण डेढ़ घंटे तक अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर इंतजार करना पड़ा. 7 दिल्ली में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को घरों में बंद रहना पड़ा क्योंकि प्रदूषण बहुत अधिक फैल गया था. इस बारे में हाई कोर्ट ने कहा है कि विभागों में उपाय लागू करने की इच्छाशक्ति में कमी है, कोर्ट ने आम आदमी से भी भूमिका निभाने का आव्हान किया. 8 कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेकुलर के अयोग्य करार दिए गए 16 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिनमें से 13 को टिकट दिया गया है. इन दल-बदलू विधायकों को मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. पोंजी घोटाले में जांच का सामना कर रहे रोशन बेग को भाजपा ने शामिल नहीं किया है. 9 पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के साथ किसी भी समझौते से इनकार किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का आदेश पाकिस्तान के संविधान के अनुसार लागू किया जाएगा. 10 हांगकांग में विरोध प्रदर्शन अब विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंच गए हैं, इससे छात्रों को पढ़ाई में नुकसान हो रहा है. यही कारण है कि विदेशी छात्र स्वदेश लौटने लगे हैं. उधर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर तीर कमान से हमले किए जाने की बात सामने आई है.