मनोरंजन
22-Jun-2023

एक्टर कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर उठाई चप्पल एक्टर कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर उठाई चप्पल कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले दोनों स्टार्स अपनी इस मूवी को खूब प्रमोट कर रहे हैं। इसी बीच कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखकर फैंस एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। 21 जून को सत्य प्रेम की कथा का नया गाना सुन सजनी रिलीज किया गया जिसके लॉन्च इवेंट में दोनों पहुंचे थे। इस दौरान कार्तिक- कियारा ने साथ में जमकर डांस भी किया। इसी बीच कियारा डांस करने से पहले अपनी हील्स उतार देती हैं। फिर डांस खत्म होते ही कार्तिक उनकी सैंडल अपने हाथों से उठाते हैं और उन्हें पहनने के लिए लाकर देते हैं। इतना ही नहीं जब कियारा सैंडल पहनती हैं तो कार्तिक उनके हाथ पकड़कर उन्हें सहारा भी देते हैं। आनंद एल राय ने अनाउंस की ‘तेरे इश्क में डायरेक्टर आनंद एल राय की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ 2013 में रिलीज हुई थी। बुधवार को इस फिल्म की रिलीज के दस साल पूरे होने पर आनंद ने अपनी अगली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म में भी लीड एक्टर धनुष ही होंगे। यह तीसरी बार होगा जब आनंद और धनुष साथ काम करेंगे। इससे पहले दोनों ‘रांझणा’(2013) और ‘अतरंगी रे’ (2021) में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान देंगे। इसकी कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की बेटी से किया वादा अनुपम खेर ने मंगलवार को दिवंगत फिल्म मेकर और एक्टर सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक के साथ एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो वंशिका अपने अंकल अनुपम खेर से बात करती नजर आ रही हैं। वो एक्टर से अपनी डेली लाइफ के बारे में करती हैं। इन सब बातों के बीच अनुपम वंशिका से पूछते हैं कि वो बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं? वंशिका कहती हैं- उन्हें इसके बारे में नहीं पता है। इस पर अनुपम कहते हैं कि अगर वो कभी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो एक्टर न केवल उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग देंगे। बल्कि एक टीचर के तौर उन्हें लॉन्च भी करेंगे।


खबरें और भी हैं