1 जिले में कोरोना सक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।मंगलवार को फिर जिला अस्प्ताल में दो कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो गई। मरने वालों में एक 85 वर्ष का सिवनी निवासी बुजुर्ग और सिंगोड़ी की 45 वर्सीय महिला शामिल है। मंगलवार सुबह दोनो मृतकों को सरकारी नियमो के तहत निगम अमला ओर परिजनों की मौजूदगी में स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया ।जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 तक पहुँच गई है।हालांकि सरकारी रिकार्ड में अब भी कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3 बताया जा रहा है। आज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज भी 5 कोरोना पॉजिटिब मिले है, जिसके बाद कुल संख्या 323 हो चुकी है जबकि आइसोलेशन में 102 भर्ती है और 218 के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। 2 पांढुर्ना छेत्र से 30 कोरोना पाजिटीव निकल चुके है ऐसे में गोटमार मेले का आयोजन एक बड़ी गलती साबित हो सकती थी, प्रशासनिक अधिकरियों व पुलिस प्रशाशन ने बैठक में कोरोंना के खतरे को समझाया था लेकिन गोटमार मेले के एक दिन पहले ही पोला त्यौहार के दिन ही कई लोगो ने पत्थर बाजी करके अपनी मनमानी कर ली। जानकरी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक छुटपुट पत्थर बाजी होती रही । हालांकि मेले के दिन पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है, सुरक्षा प्रबंध के रूप में 600 पुलिस बल की तैनाती पांढुरना के विभिन्न इलाकों सहित गोटमार स्थल के आसपास की है जिसमें जिला बल, एसएफ होमगार्ड सहित 30 सब इंस्पेक्टर 10 नगर निरीक्षक 6 एसडीओपी एवं 50 ए एस आई शामिल है । कलेक्टर और एसपी ने इस बार सामूहिक मनाए जाने वाले त्योहारों से दूर रहने की अपील की है। 3 ग्राम चंदन गांव में आज धूमधाम से पोला पर्व मनाया गया। स्थानीय पार्षद महेश अल्डक एवं मनोहर शिल्पा घोड़के पार्षद के संयुक्त रूप से सहयोग करने पर चंदन गांव ग्राउंड में बैलों की पूजा करके धूमधाम से पोला पर्व का आनंद उत्सव मनाया गया जिसमें किसानो ने अपने-अपने घरों से बैलों सजा कर ग्राउंड पहुंचकर उनका पूजन पाठ करके मनाया 4 जबकि स्थानीय पोला ग्राउंड में पोला उत्सव समिति द्वारा प्रतिमा प्रतीकात्मक तौर पर पोला उत्सव मनाया गया । वे राजपाल चौक से बरारीपूरा से होते हुए ढोल बाजे गाजे के साथ लेकर पोलो ग्राउंड दशहरा मैदान पहुंचे। जहा बैलों की पूजा करके पारितोषिक वितरण कर विधि विधान सहित पूजन अर्चन कर मनाया गया। शासन के निर्देश अनुसार गाइडलाइन का पालन करते हुए पोला उत्सव समिति के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए सांकेतिक रूप से ही मनाया गया। 5 ऊंट खाना मोहल्ले के रह वासियों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई है कि कोरोनावायरस के जो लोग मर रहे हैं उन लोगों को कब्रिस्तान में ना दफनाकर, अलग अन्य जगह पर कब्रिस्तान बंनाकर दफनाया जाये। जो रहवासी क्षेत्र से दूर हो । 6 शहर के वार्ड 35 में मंगलवार को निगम सहायक यंत्री अशोक पांडे की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सहायक यंत्री अशोक पांडे ने बताया कि इमली खेड़ा वार्ड नंबर 35 जिस भवन के हिस्से को गिराया गया वह जर्जर हो चुका था इससे हादसों की संभावना बनी हुई थी नोटिस के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कॉरवाई पहले होनी थी पर उसे नोटिस देकर समय दिया गया। 7 दोनों त्यौहारों को लेकर हर्रई थाने में शांति समिति की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं हुई। जिसमे बताया गया कि ताजिया एवं गणेश जी छोटे आकार में बनाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। ना ही कोई जुलूस निकाला जाएगा न सवारियां उठाई जाएंगी। पूजा व इबादत घरों से ही करना होगा । बैठक में थाना प्रभारी कौशल प्रसाद सूर्या, हर्रई तहसीलदार, के साथ मुस्लिम जमात कमेटी अध्यक्ष शहजाद खान पप्पू उपाध्यक्ष जनाब अल्फाज खान उपाध्यक्ष समीर कुरैशी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सैफी खान सहित कई लोग उपस्थित रहे। 8 गुरैया ग्राम में आनंदराज हिवसे के खेत में खेत मे काम करने वाले मजदूरों एक विशालकाय सर्प को देखा,जिसकी सूचना खेत मालिक ने निगम के वार्ड दरोगा व सर्पमित्र हेमन्त गोदरे को दी, जिस पर हेमन्त गोदरे तत्काल अपने सहयोगी राहुल राहंगडाले व अनुज घोड़के के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर गोदरे ने आठ फ़ीट लम्बे व लगभग 12 किलो वजनी एक विशालकाय अजगर (रॉक पायथन) को सुरक्षापूर्वक पकड़कर शहरी क्षेत्र के बाहर छोड़ दिया गया। ब्रेक 9 जिले में एक ऐसा क्षेत्र है जहां बारिश के चार महीने तक वाहनों के निकलने की क ल्पना तो दूर पैदल चलना ही दूभर है। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से गुहार लगा डाली परंतु यहां की व्यवस्था नहीं हुई। जनपद मोहखेड़ के ग्राम पंचायत बदनूर के अंतर्गत पावर हाउस से कामठी तक 6 किमी का रास्ता चलते हुए घंटों निकल जाते हैं। बदनूर से कामठी छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है और मरीज को लेकर जाना हो तो खाट पर लेकर जाना पड़ता है। किसानों को खाद बीज भी वाहन से नहीं पीठ पर लेकर निकलना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर पीएमओ कार्यालय तक शिकायत की जा चुकी हैं परंतु मोहखेड़ जनपद में उनकी सुनवाई नहीं होती है। 10 जनपद पंचायत जुन्नारदेव क्षेत्र अंतर्गत निस्तारी तालाब का निर्माण कार्य ग्राम मिरदाखेड़ा ग्राम पंचायत मनकूघाटी में लॉकडाउन के दौरान कराया गया। जो कि बरसात के चलते लबालब हो गया है। यह तालाब ग्राम के बीचों बीच है ।इससे ग्रामीणों को कृषि एवं मवेशियों के लिए पानी मिलेगा । तालाब निर्माण में 125 मजदूरों को 5 माह तक रोजगार प्राप्त हुआ। तालाब का निर्माण में 14.55 लाख रुपए से हुआ है लागत लगी है। जिसमें मुख्य रूप से सरपंच सुमन भोपा, सचिव संजीव कुमार सूर्यवंशी का योगदान रहा। 11 जुन्नारदेव में डुंगरिया वेस्टर्न कोलफील्ड कन्हान आफिस के सामने डब्ल्यूसीएल द्वारा वर्षों पूर्व पार्क बनाया गया था। जिसमें दुर्गा स्टेज भी है। जहां समय समय पर धार्मिक कार्य कर्मचारियों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से किए जाते हैं। किंतु आज इस पार्क में बरसात के कारण गाजर घास उग आई है। घास और किचड़ गंदगी से इस बालोद्यान पार्क की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। क्षेत्र वासियों ने सफाई की मांग महाप्रबंधक से की है। 12 मोहखेड जनपद अंतर्गत टेमनी खुर्द की शासकीय पहाड़ी पर मुरम खनन का कार्य किया जा रहा है। जहाँ 40 टन वजनी वाहनों से मुरम ढुलाई का कार्य चल रहा है जबकि प्रधनमंत्री ग्रामीण सड़क पर 8-10 टन से अधिक वजन के वाहन नही चलाये जाते। भारी वाहनों के चलते रहने के कारण सड़क खराब हो चुकी है और कई बार दोपहिया सवार गिर रहे है जो सड़क कई सालों तक चल सकती थी वह आज छतिग्रस्त हो चुकी है डोंगर टेमनी जाने वाला ग्रामीण मार्ग पर भारी वाहनों से मुरम ढुलाई का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है जिससे यह मार्ग बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है । 13 शासकीय एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज कलेक्टर सौरव कुमार सुमन एवं जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा जिले भर के विद्यालयों के प्राचार्यों की आज एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर ने कहा कि बच्चो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए कमरे, बोर्ड, प्रोजेक्टर सिर्फ माध्यम है। पढ़ाई के लिए एजुकेशन क्वालिटी बेहतर होना जरूरी है 14 गणराज् शोशल वेल्फेयर सोसायटी और केकेएफ फाउंडेशन के तत्वाधान इस बार बड़ी मूर्ति बनाने की जगह एक एक फ़ीट की मूर्ति बनवाकर ऑनलाइन पंजीयन करवाने वालो को निःशुल्क दी गई। आगामी गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना के पूर्व काफी संख्या में लोगो ने मूर्ति को अपने अपने घर ले गए है। 15 जिले के अधिकतर मूर्तिकारों ने इस बार 1 से डेढ़ फीट ऊंचाई तक कि ही गणेश जी की मूर्ति बनाई है।शहरी छेत्र के मूर्तिकारो सहित, उमरानाला और आसपास क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देते हुए मूर्तिकार नजर आए उमरानाला के मूर्तिकारओ का कहना है कोरोना महामारी के चलते इस बार छोटी मूर्तियों हो छोटी मूर्तियों का आर्डर लिया गया है। 16 थाना लोधी खेड़ा में आयोजित शांति समिति की बैठक में पोला गणेश चतुर्थी मोहरम जैसे त्योहारों को इस बार कोरोना को देखते हुए सामुदायिक रूप से ना मनाने की एवं घर पर ही शांति रूप से मनाने की अपील की गई। नगर परिषद सीएमओ वैभव देशमुख ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा यह दिशा निर्देश दिए गए कि अब जो कार्रवाई होगी वह आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी जिसमें 6 महीने के लिए जेल भेजने तक का प्रावधान है।