राष्ट्रीय
दिल्ली सीमा पर हो रहे किसान आंदोलन के नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत का 8 मार्च को मध्य प्रदेश में बड़ा कार्यक्रम हो सकता है. किसान रैली का आयोजन श्योपुर में होना तय है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत मध्यप्रदेश आ सकते हैं. मध्यप्रदेश में आने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. टिकैत के खिलाफ साल 2016 में ही प्रदेश की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया था. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है. सूत्रों की माने तो पुलिस ने इसकी सारी तैयारियां कर ली हैं. हालांकि इसपर खुलकर कोई बयान नहीं दे रहा है.