क्षेत्रीय
सर्वधर्म समिति द्वारा शनिवार को शिव झरना मंदिर से मां दुर्गा-काली के जयघोष के बीच 121 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो चुनरी को शीश पर उठाए चल रहे थे। यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पीसी शर्मा ने 9 बच्चियों के पूजन और पैर पखारकर कर किया गया। यात्रा के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कई बेटियां नारे लिखी तख्तियां थामें चल रही थीं। रथ पर सवार नौ दुर्गा स्वरुप झांकी अाकर्षण का केंद्र थी। यात्रा पत्रकार भवन से एयरटेल ऑफिस पी एच क्यू जहांगीराबादहोते हुए काली मंदिर कोतवाली खाना स्थित काली मंदिर पहुंची।