ट्रेंडिंग
18-Sep-2023

मलकुंआ में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ कृषि उपज मंडी गोंगलई में मंडी कर्मचारियों ने बोर्ड में शामिल होने की कि मांग आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में रविवार को लांजी के मलकुंआ और राशिमेटा के बीच में नक्सली उन्मूलन अभियान में लगे हॉकफोर्स के जवानों के साथ नक्सलियो की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनो के बीच 8 से 10 राउंड फायर होने की जानकारी मिली बताया जाता है कि मलाजखंड दलम के 10 से 12 की संख्या में नक्सली थे। जिन्होंने पहले सुरक्षाबलों को आहत करने के लिए फायर किया घटना उपरांत हॉकफोर्स की पार्टी द्वारा घटनास्थल पर सर्चिग के दौरान नक्सलियों के नक्सल टेंट मल्टीमीटर 12 वॉट बैटरी यूएसबी चार्जर बैटरी क्लिप खाना बनाने के बर्तन तिरपाल सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई है। संयुक्त संघर्ष मोर्चा म.प्र मंडी बोर्ड भोपाल के आव्हान पर जिले के समस्त कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी गोंगलई में कर्मचारियो ने १८ सित बर से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में मंडी निरीक्षक अ बूलाल तैकर ने बताया कि मंडी के ५० वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम सभी मंडियों में बोर्ड स्तर पर आयोजित हुआ। जिसमें मु यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा ४ अगस्त को घोषणा की गई थी कि मंडी समिति के सभी कर्मचारियों को बोर्ड में स िमलत किया जाये। कुंवारी कन्याओं द्वारा मनचाहा वर पाने और सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिये सोमवार को हरितालिका (तीजा) का उपवास कर भगवान शंकर व माता पार्वती एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। सुबह व्रतधारी महिलाओं व कन्याओं ने स्नान कर साज श्रंगार करके पूजन की थाल सजाकर नदी व जलाशयों एवं घरों में ही कुएं व नलों के पानी से गौर निकालकर गौर पूजा कर बालू से बांस के बने पड्डे में शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना कर आरती की गई। घर में रंग-बिरंगे फूलों व लाईटिंग सहित साज-सजावट की सामग्री से सुंदर फूलेरा सजाकर भगवान शिव पार्वती व गणेश जी की पूजा आराधना कर रात भर भजन कीर्तन कर रतजगा किया गया। शासन द्वारा अशासकीय स्कूलों के साथ अपनाई जा रही भेदभाव व दोहरी नीति के चलते प्रायवेट स्कूल अशासकीय संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी नहीं होने पर १८ सित बर को शिक्षण संस्थान बंद कर विरोध जताते हुये अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा शासकीय स्कूल के टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जा रही है व अशासकीय स्कूलों के बच्चों को स्कूटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। वहीं अशासकीय शिक्षण संस्थानों को आरटीई की राशि कम दी जा रही है और समय पर भी भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे स्कूल संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। थाना लामता में आगामी आने वाले धार्मिक त्योहारों को लेकर शांति समिति का बैठक आहूत की गई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी गणेश उत्सव समिति को दिशा निर्देश समझाया गया थाना प्रभारी पी एस डामोर ने सभी समितियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पंडाल बनाने सजावट के कार्य मे लाइट के प्रति सजग एवं प्रतिमा का विशेष ध्यान रखने तथा शासन के नियम की जानकारी प्रदान करते हुए किसी विशेष पर टिका टिप्पणी न किया जावे ।ततपश्चात लामता में पदस्त नायब तहसीलदार श्री टी एल धुर्वे जी ने सभी सभी गणेश उत्सव समिति के अध्यक्षों को पुनः समझाइस दी उनके द्वारा बताया गया कि धार्मिक कार्य का संचालन शांति पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न करे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अमर शहीद महाराजा शंकर शाह मड़ावी एवं कुँवर रघुनाथ शाह मडावीं का 166 वाँ बलिदान दिवस 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को जय बडा देव एकता समिति उकवा के तत्वधान मे मनाया गया सर्व प्रथम ग्राम जगनटोला मे महाराजा शंकर शाह मडावी एवं कुँवर रघुनाथ शाह मडावी की प्रतिमा का 10 बजे से 11 बजे तक गोंडियन रीति रिवाजानुसार गोंगो ( पूजा ) गोंडी भूमिकाओ के द्वारा किया गया एवं वीरांगना रानी दुर्गावती व डॉ भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया किसान गर्जना संगठन पदाधिकारियों ने स्थानीय विश्राम गृह मे सोमवार को शाम 04 बजे प्रेसवार्ता आयोजित कर 20 सितम्बर को लालबर्रा मे किसान हित मे पांच सूत्रीय मांगो को लेकर विशाल किसान रैली का आयोजन के सम्बन्ध मे जानकारी दी अतिवृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों से हुई छति का उचित मुआवजा दिए जाने कि मांग को लेकर लालबर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम सिहोरा ददिया बिठली के सैकड़ो किसानों ने सोमवार को दोपहर 01 बजे तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है l


खबरें और भी हैं