कोरोनावायरस की वजह से राजधानी भोपाल को 31 मार्च तक के लिए टोटल लॉकडाउन किया गया है। रविवार की दोपहर पहले 2 दिन यानी 25 मार्च के लिए ये फैसला लिया गया गया था, लेकिन, देर रात इसे संशोधित कर दिया गया। कुछ नियमों में भी ढिलाई दी गई है। अब लोग होम डिलेवरी के जरिए भोजन मंगा सकते हैं। भोपाल से 31 मार्च तक सभी फ्लाइटों रोक लगा दी है। पुलिस आज सुबह से लोगों को घरों में रहने की समझाइश दे रही है। रविवार को जनता कर्फ्यू के सफल रहने के बाद सोमवार को भोपाल में लॉकडाउन का पहला दिन है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। । व्यापारियों से ये अनुरोध किया गया था कि वे जरूरी सेवाओं के अलावा कोई भी अपनी दुकान नहीं खोलें। वहीं बस स्टेंड में बसे बंद है रेल्वे स्टेशन सूने है । ईएमएसटीवी से नादरा बस स्टेंड में फंसे यात्रियों से बात चीत की । वही टोटल लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, अस्पताल, सब्जी, किराना दुकान, सांची पॉर्लर को छोड़कर शेष समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है।