व्यापार
09-Nov-2019

1 सरकार गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के दरवाजे आम जनता के लिए खोलने जा रही है. इसके जरिये सरकार एक तीर से दो निशाने लगाना चाहती है. पहला यह कि बतौर ई-कॉमर्स पोर्टल ऑनलाइन शॉपिंग में मजबूती से पैर जमाना चाहती है और दूसरा ऑनलाइन शॉपिंग पर नकली समान बेचने जैसी तमाम दिक्कतों को दूर करना चाहती है. 2 भारत का ऑयलमील निर्यात बीते महीने अक्टूबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 55 फीसदी कम रहा. भारत ने इस साल अक्टूबर में आयॅलमील यानी खल का कुल निर्यात 1,05,085 टन किया जबकि पिछले साल इसी महीने में ऑयलमील का कुल निर्यात 2,33,867 टन किया था. 3 आसमान पर पहुंची प्याज के दाम थामने के लिए सरकार तेजी से आयात के जरिए आपूर्ति बढ़ा रही है. 200 टन प्याज जहां बंदरगाह पर पहुंच चुका है वहीं 3000 टन रास्ते में है और जल्द ही खुदरा बाजार में पहुंच जाएगा. प्याज की कीमत 100 रुपये तक पहुंच चुकी है. 4 बीते दिनों देश की टॉप आईटी कंपनी इन्‍फोसिस के मैनेजमेंट पर व्हीसल ब्लोअर्स ने कई संगीन आरोप लगाए थे. इस मामले में शेयर मार्केट को रेग्‍युलेट करने वाली सेबी के चेयरमैन अजय त्‍यागी ने बताया कि मामले की जांच जारी है. अजय त्‍यागी ने कहा कि सेबी पूरे मामले की जांच कर रही है. 5 लंबे समय से घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने कर्मचारियों के नाम खुला खत लिखा है. इस खत में लोहानी ने कहा कि एयरलाइन मैनेजमेंट कर्मचारियों की चिंताओं के बारे में जानता है और उनके हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.


खबरें और भी हैं