व्यापार
25-Nov-2019

1 इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में वृद्धि होने से पेट्रोल (च्मजतवस) की कीमत एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 74.66 रुपये हो गया है, दिल्ली में पेट्रोल के दाम का का ऊंचा स्तर 25 नवंबर 2018 को था जब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 74.84 रुपये प्रति लीटर था. 2 मुजफ्फरनगर कंज्यूमर कोर्ट ने गोविंदा और जैकी श्रॉफ पर 20000 रुपए का जुर्माना लगाया है. 2012 में इनका विज्ञापन देखकर अभिनव अग्रवाल ने पिता के लिए 3600 रुपए में दर्द निवारक तेल खरीदा था लेकिन ना तो तेल से 15 दिन में दर्द घटा और ना ही कंपनी ने रिफंड दिया इसके बाद वे कोर्ट चले गए. 3 सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप बीते हफ्ते संयुक्त रूप से 76164.3 करोड़ रुपए घट गया है. टीसीएस को सर्वाधिक 39118.6 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. 4 देश में सुस्ती के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मांग पर भारी असर पड़ा है. वर्ष 2017 की चौथी तिमाही से तुलना करें तो एफएमसीजी की ग्रोथ रेट में काफी गिरावट आई है. वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एफएमसीजी की ग्रोथ रेट 12ः थी जो 2019 की तीसरी तिमाही में गिरकर 5ः रह गई है. 5 निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के कर्जदाताओं ने अनिल अंबानी और अन्य चार डायरेक्टरों का कंपनी से इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. इन लोगों ने उन्हें जारी दिवालिया एवं ऋण शोधन प्रक्रिया में सहयोग करने का निर्देश भी दिया


खबरें और भी हैं