परिणीता और मर्दानी के डायरेक्टर प्रदीप सरकार नहीं रहे मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का शुक्रवार को निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली थी। उनके निधन की जानकारी फिल्म मेकर और उनके दोस्त हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर दी। नो मेकअप लुक में नजर आईं सारा अली खान बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सारा नो मेकअप लुक में नजर आईं। अजय देवगन ने शेयर किया भोला का जबरदस्त एक्शन सीन अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को रिलीज हो रही है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें अजय हैरतअंगेज एक्शन करते दिखेंगे। इस बीच एक्टर ने फिल्म से जुड़े 6 मिनट के एक्शन सीन्स का एक BTS वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके लिए उन्होंने 11 दिन शूटिंग की है। साथ ही इस सीन को शूट करने के लिए अजय देवगन ने अपनी टीम के साथ मिलकर तीन महीने तक प्लानिंग की थी। बता दे ये एक्शन सीन ट्रक और बाइक पर होने वाला है।