बकेरा के ग्रामीणो ने वनकर्मियों पर लगाया कृषि भूमि से बेदखल करने का आरोप लगातार हो रही ३६ घंटे की बारिश में जनजीवन झकझोंरा स्वीप गतिविधियों को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश पीढिय़ों से वन भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहे वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बकेरा के आदिवासी ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच वनकर्मियों पर कृषि भूमि से बेदखल किये जाने का आरोप लगाते हुये कृषि भूमि का पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक ओर सरकार वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टे आवंटित किए जाने का दावा कर रही है तो वही दूसरी ओर इस दावे की हकीकत कुछ और ही है। कई वर्षों से वन भूमि पर कब्जा कर उसमें खेती कर अपना व परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं ग्रामीणों को जमीन का पट्टा आवंटित नहीं किया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा वन भूमि से कब्जा हटाने दबाव बनाया जा रहा है। जिससे आदिवासी परेशान है और वनाधिकार पट्टा को लेकर कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे है। पूरे बालाघाट जिले में पिछले ३६ घंटों में अनवारत बारिश हो रही है। शुरूवाती दौर में रिमझिम बारिश हुई और बीच-बीच में तेज बारिश भी हुई। लगातार हो रहे बारिश का आंकड़ा लगभग दो इंच के करीब पहुंच चुका है। अब तक बालाघाट जिले में कुल गुरूवार की सुबह ८ बजे तक ५६२ मिली मीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जिसमें जिले में वारासिवनी तहसील में सबसे अधिक ९०५ मि.मी वर्षा व सबसे कम खैरलांजी तहसील में २८४ मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं पिछले २४ घंटों में सर्वाधिक वर्षा बिरसा तहसील में ८२ मि.मी दर्ज की गई है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार अभी हो रही बारिश धान फसल के लिये फायदेफंद है। जिन्होंने अपना बोवनी का कार्य कर लिया है उनके लिये यह बारिश खुशी का पैगाम लेकर आई है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव २०२३ को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरुकता के लिये अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्वीप गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के जिन मतदान केन्द्रो पर पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ है उन मतदान केन्द्रो पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये कारगर प्रयास किये जाये। विशेषकर जिले के नगरीय क्षेत्रो में ग्रामीण क्षेत्रो की तुलना में कम मतदान हुआ है। अत: नगरीय क्षेत्रो के मतदान केन्द्रो पर मतदाता जागरूकता के लिये विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा है कि रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में ऑडिटोरियम हाल बनाया जायेगा। इसके लिये वे निरंतर प्रयास कर रहे है और शीघ्र ही राशि स्वीकृत की जायेगी। परसवाड़ा के इस महा विद्यालय में ०२ करोड़ २५ लाख रुपये प्रयोगशाला निर्माण के लिये स्वीकृत हो चुके है। मंत्री श्री कावरे आज ०३ अगस्त को परसवाड़ा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाए प्रारंभ करने पर छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित आभार स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने विकास पर्व के अन्तर्गत आज ०३ अगस्त को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरलांजी एवं सरेखा में ०१ करोड़ १३ लाख ५६ हजार रुपये की लागत के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे उपाध्यक्ष श्री कांति रहांगडाले ग्राम पंचायत के सरपंच जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रीतेश चौहान तहसीलदार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।