राष्ट्रीय
28-Feb-2020

1 दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई 41 नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा अब थम गई है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है, हिंसा के बाद का मंजर दिल्ली वालों को डरा रहा है. वहीं, हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अबतक 41 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हैं. 2 हिंसा प्रभावित इलाकों में जाएंगे कांग्रेस नेता दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अब शांति का माहौल है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ राजनीतिक दलों की ओर से भी शांति की अपील की जा रही है. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को हिंसा पीड़ित इलाकों का दौरा करने का आदेश दिया है. 3 दोषी पवन गुप्ता ने दाखिल की क्यूरेटिव याचिका निर्भया केस के दोषियों की फांसी में लगातार देरी देखने को मिल रही है. वहीं अब दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है. इस याचिका में पवन गुप्ता ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है. 4 दिल्ली हिंसा पर यूएन की नजर दिल्ली हिंसा की गूंज संयुक्त राष्ट्र (यूएन) तक पहुंच गई है और यूएन ने इस हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि आज के हालात में महात्मा गांधी की भावना की सबसे ज्यादा जरूरत है और सामुदायिक सामंजस्य बनाए रखने के केंद्र में इसे ही होना चाहिए. 5 सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 38,297.29 के स्तर पर हुआ बंद शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 1448 अंक कमजोर होकर 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 432 अंक टूटकर 11,201.80 के स्तर पर रहा. नवंबर, 2016 के बाद सेंसेक्‍स की ये सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं शेयर बाजार में 11 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही.


खबरें और भी हैं