ऑस्कर जीतकर इंडिया पहुंचे जूनियर NTR ऑस्कर जीतकर इंडिया पहुंचे जूनियर NTR 13 मार्च को लॉस एन्जिल्स में हुए ऑस्कर में धाक जमाने के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR भारत लौट आए हैं। वो बुधवार सुबह करीब 3 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा दिखी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। सलमान खान जूही चावला से शादी करना चाहते थे! एक समय था जब सलमान खान जूही चावला से शादी करना चाहते थे। सलमान ने इसके लिए जूही के पिता से उनका हाथ भी मांग लिया था। हालांकि जूही के पिता ने सलमान का प्रपोजल मानने से इनकार कर दिया था। सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जूही से शादी करने की इच्छा जताई थी। हालांकि 1995 में जूही ने बिजनेस जय मेहता से शादी कर ली। सलमान और जूही ने साथ में 1997 में आई फिल्म दीवाना-मस्ताना में काम किया था। फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं करीना करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटे तैमुर और जेह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। करीना और सैफ अपने बच्चों के साथ वैकेशन पर अफ्रीका गए हैं। एयरपोर्ट पर करीना और तैमुर वाइट टी- शर्ट ब्लैक पैंट और ग्रे जैकेट में ट्विनिंग करते दिखे। एयरपोर्ट पर सैफ ब्लू शर्ट पैंट और जैकेट में नजर आए। सतीश कौशिक मौत मामले में शानवी से तीन घंटे पूछताछ एक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को बिजनेसमैन विकास मालू और उनकी पत्नी शानवी से अलग-अलग पूछताछ की। इंडिया टुडे के मुताबिक शानवी से करीब तीन घंटे जबकि विकास से चार घंटे पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने शानवी से करीब 25 सवाल पूछे जिनमें से ज्यादातर के जवाब नहीं मिल सके। जाचं अधिकारी के सवालों का डायरेक्ट जबाव देने के बजाय असमंजस में दिखीं।