आज 4 बजे जवाब देंगे PM मोदी आज 4 बजे जवाब देंगे PM मोदी आखिरी चर्चा होगी अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को आखिरी दिन चर्चा होगी अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार यानी 10 अगस्त को आखिरी दिन चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे जवाब देंगे। इसके बाद वोटिंग हो सकती है। बहुमत के लिए सदन में मौजूद सदस्यों में 50% से 1 अधिक होना चाहिए। भाजपा के लोकसभा में 303 सदस्य हैं। सहयोगियों को मिलाकर आंकड़ा 333 होता है। YSR BJD और TDP ने भी समर्थन का वादा किया है। कांग्रेस के 51 सदस्य हैं। INDIA गठबंधन को मिलाकर सांसदों की संख्या 143 है। सांसद बोले- प्रस्ताव पर फर्जी दस्तखत सिर्फ अफवाह AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को कहा कि उनके खिलाफ जो फर्जी दस्तखत कराने की शिकायत की गई है वह सिर्फ अफवाह है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राघव चड्ढा ने दिल्ली सर्विस (अमेंडमेंट) बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने का जो प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया उसमें सांसदों के फर्जी दस्तखत कराए। इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति में चीफ जस्टिस की भूमिका खत्म होगी राज्यसभा में आज चीफ इलेक्शन कमिश्नर एंड अदर इलेक्शन कमिश्वनर्स (अपॉइंटमेंट कंडीशंस ऑफ सर्विस एंड टर्म ऑफ ऑफिस) बिल पेश किया जा सकता है। इस बिल के पास होने से देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की भूमिका खत्म हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में फैसला दिया था कि इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति प्रधानमंत्री लोकसभा में विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पैनल द्वारा की जाएगी। मणिपुर में असम राइफल्स और पुलिस में टकराव बढ़ा मणिपुर के 40 विधायकों ने बुधवार को पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी 6 मांगों को रखा है। इनमें मणिपुर में NRC लागू करने उग्रवादियों से हथियार वापस लेने और शांतिवार्ता की पहल शामिल है। वहीं विशेष विधानसभा सत्र की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार रात करीब 9.30 बजे इंफाल के कीसंपत कीसमथोंग और क्वाकीथेल और इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई और कोंगबा में मशाल जुलूस भी निकाला। उधर स्थानीय पुलिस और असम राइफल्स आमने-सामने हो गए हैं।