वोटिंग के दौरान भाजपा कांग्रेस में विवाद गुलाबरा वार्ड नंबर 42 में पार्षद पद प्रत्याशी के लिए आज उप चुनाव संपन्न हुए। उपचुनाव में मंगलवार को 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ। वार्ड में कुल 3334 वोटर हैं उनमें से 2040 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग शाम पांच बजे तक किया। शहर के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम यहंा किए गए थे। शाम 4:45 में भाजपा और कांग्रेस में तनाव की स्थिति बन गई। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस मे भिड़ गए।इस बीच तनाव का माहौल होने के कारण कुछ मतदाताओं ने वोटिंग नहीं की। बोरगांव की ट्रांसफॉर्मर कंपनी में लगी आग बोरगांव स्थित औद्योगिक केंद्र स्थित तुसार ट्रांसफार्मर कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। तत्काल सूचना मिलते ही तत्काल पीपला सौसर आसपास से आठ दमकल मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू किया गया। आगजनी की इस घटना में कंपनी में रखे लाखों के उपकरण जलकर खाक हो गए। छिंदवाड़ा तहसील में पटवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा -छिंदवाड़ा शहर स्थित तहसील में पटवारी सुशील सराठे को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आज रंगे हाथ पकड़ लिया।लोकायुक्त पुलिस के दल प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि आवेदक अनिल पिता काशी सरेआम से जमीन नामांतर में सुधार करने के एवज 05 हजार रु की मांग पटवारी द्वारा की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक अनिल ने लोकायुक्त विभाग जबलपुर को की थी जिसमे आज लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया और 05 हजार की रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ा।लोकायुक्त पुलिस टीम में दल प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दासनिरीक्षण मंजू किरण तिर्की निरक्षक भूपेंद्र दीवानआरक्षक जवेद खान अतुल श्रीवास्तव विजय बिष्ठलक्ष्मी रजकसुरेंद्र राजपूत की भूमिका अहम रही है मतदान स्थल का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर गुलाबरा वार्ड नंबर 42 में आज पार्षद पद प्रत्याशी के लिए उपचुनाव आयोजित हुआ। जिसमें मतदान स्थल का निरीक्षण करने कलेक्टर शीतला पटले पहुंची। . जिन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए 200 आवेदन राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 200 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । स्वामी विवेकानंद समिति ने लगाए फर्स्ट एड बॉक्स स्वामी विवेकानंद समिति के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों में दुर्घटना के दौरान लोगों को आकस्मिक उपचार के लिए 5 फर्स्ट ऐड बॉक्स शहर के विभिन्न चौराहों में लगाए गए हैं।इसमें रेलवे स्टेशन यातायात थाने के सामने इंदिरा तिराहे छत्रपति शिवाजी चौक और सत्कार चौराहे पर फर्स्ट एड बॉक्स लगे हैं 8 बसों पर आरटीओ की कार्यवाही आरटीओ विभाग के द्वारा आज जांच के दौरान 8 बसों पर कार्रवाई करते हुए उनसे ₹37000 का जुर्माना वसूला गया। इस कार्यवाही में एक स्कूल बस बिना परमिट चलती पाई गई। जिसे आरटीओ ने जब्त कर उमरानाला थाने में खड़ा कराया है. वार्ड नंबर 35 के निवासियों ने सौंपा ज्ञापन वार्ड नंबर 35 के रहवासियों ने आज जन सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा श्रावण मास महोत्सव को लेकर बैठक श्री महाकाल मोक्ष धाम मंदिर समिति में आगामी श्रावण मास की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। बैठक में सावन के महीने में मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।