राष्ट्रीय
14-Jan-2020

1 निर्भया केस - दो दुष्कर्मियों की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज निर्भया गैंगरेप केस में फांसी की सजा पाए 4 दोषियों में शामिल विनय शर्मा और मुकेश सिंह ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। इसे भी सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने मंगलवार को खारिज कर दिया। 2 आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा सरकार ने माइकल देबब्रत पात्रा को 3 साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। पात्रा अभी आरबीआई के मॉनेटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वे मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के सदस्य भी हैं। 3 मंहगाई पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री बुला बैठक -कांग्रेस कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक बुलाएं और उन्हें मंहगाई रोकने के लिए सरकार के रोडमैप के बारे में बताए, जो कि 2014 में संप्रग के सत्ता से बेदखल होने के बाद काफी ऊंचाई पर पहुंच गई है। 4 बर्फीले तूफान में फंसे जवान, 5 की मौत उत्तरी कश्मीर में रविवार से भारी बर्फबारी हो रही है। इससे सोमवार को कई जगहों पर हिमस्खलन हुआ। माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एवलांच ने सेना की चौकी को चपेट में ले लिया। इस दौरान बर्फ में दबने से 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, नौगाम सेक्टर में तैनात एक बीएसएफ कांस्टेबल भी हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हो गया। 5 सैनिकों को मिलेगी फ्रीडम फाइटर पेंशन सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चौथे आर्म्ड फोर्सेज वेटेरेंस डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सेना ने यह प्रस्ताव भेजा है कि 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल सैनिकों को फ्रीडम फाइटर पेंशन दी जाए। 6 ब्।।, छत्ब् और छत्च् के विरोध में ैब् के वकीलों ने निकाला मार्च सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम ,राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से जंतर मंतर तक विरोध मार्च निकाला। 7 कांग्रेस का पाकिस्तान से है कनेक्शन -बीजेपी आतंकियों की मदद करने में गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देविंदर सिंह पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि देश की इस सबसे पुरानी पार्टी का पाकिस्तान के साथ कुछ न कुछ कनेक्शन जरूर है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी में धर्म ढूंढने पर करारा प्रहार करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने वही किया है जिसमें वह निपुण है। 8 साईं दरबार पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने परिजनों के साथ साईं दरबार में हाजिरी लगाई। पत्नी डॉ. अंजलि, बैटा अर्जुन और भाई अजीत के साथ उन्होंने साईं समाधि का दर्शन किया। साईं बाबा के जयकारे के साथ कुछ पल के लिए सचिन के नाम का भी जयकारा गूंज उठा। सचिन ने साईं समाधि पर शॉल चढ़ाया। 9 बार्सिलोना 6,637 करोड़ रु. की कमाई के साथ टॉप पर स्पेन का फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने 2018-19 में सबसे ज्यादा 6637 करोड़ रुपए की कमाई की। इस मामले में उसने हमवतन रियाल मैड्रिड को 660 करोड़ रुपए के अंतर से पीछे छोड़ दिया। डेलॉयट फुटबॉल मनी लीग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट सोमवार को जारी की। 10 शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन बनाया रिकॉर्ड शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 93 अंक की बढ़त के साथ 41,953 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 33 प्वाइंट ऊपर 12,362 पर हुई। ये दोनों इंडेक्स के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर हैं।


खबरें और भी हैं