क्षेत्रीय
25-Sep-2020

1 कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार को 226 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 212 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 226 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7341हो गई है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 212 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8899 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 136 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1422 हो गये हैं । 2 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार रोको-टोको अभियान के तहत गुरुवार देर शाम तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में गलगला स्थित प्लास्टिक से बने डिस्पोजेबल्स की एक दुकान को सील कर दिया है । तहसीलदार स्वाति सूर्या के मुताबिक छाबड़ा आई हॉस्पिटल के सामने स्थित विनय प्लास्टिक्स नाम की इस दुकान पर यह कार्यवाही फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और मास्क न पहनने के कारण की गई है । कार्यवाही में टी आई बेलबाग और नायब तहसीलदार भी मौजूद थे । 3 नई मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में प्रदेश की 272 मंडियों में कामकाज बंद रहा... जबलपुर की भी मुख्य कृषि उपज मंडी में सभी दुकानें बंद थी और व्यापारियों ने कोई काम नहीं किया... इस दौरान किसानों से खरीदी भी नहीं की गई और ना ही किसान मंडी की ओर आए। व्यापारियों का साफ कहना है कि सरकार ने किसानों को मंडी के बाहर अपना माल भेजने की छूट दे दी है जिसमें किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, लेकिन यदि किसान मंडी में आकर अपनी उपज बेचते हैं, तो ऐसे में व्यापारियों को टैक्स देना होगा जोपूरी तरह गलत है। ... इस तरह से सरकार व्यापारियों का कामकाज बंद करना चाहती है... इसके लिए व्यापारियों ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को दोषी माना है बाइट - रीतेश अग्रवाल, व्यापारी. 4 एकात्म मानववाद का मूलमंत्र देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज 104 वीं जयंती है...बीजेपी के पितृ पुरुष कहलाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी धूमधाम से मना रही है..पंडित उपाध्याय की जयंती पर जबलपुर में कई आयोजन किए गए, इसी सिलसिले में दीनदयाल चैक और तिलहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर मालायार्पण किया..इस मौके पर तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे..भाजपा नेताओं ने कहा है कि पंडित दीनदयाल का राजनीतिक जीवन पारदर्शिता रखने का सबक सिखाता है..साथ उनके पूरे राजनीतिक जीवन से भाजपा को नई दिशा मिलती रही है..और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रेरणा मिलती है,इसलिए आज उनके जन्म उत्सव में भाजपा के कार्यकर्ताओं उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है। 5 मनमोहन नगर के बंद पड़े शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने विधायक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कई सालों से बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन अस्पताल नही है । 6 अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिव मनावरें ने बताया कि अभियोजन मीडिया संभागीय जनसंपर्क अधिकारीध्एडीपीओ सीमा शर्मा की अनुशंसा पर मोसमी तिवारी जनसंपर्क अधिकारी म.प्र. लोक अभियोजन भोपाल द्वारा श्री राजेन्‍द्र नायक सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रतलाम को रतलाम जिले का अभियोजन विभाग से संबंधित सहायक मीडिया सेल प्रभारी नियुक्‍त किया गया जो उप-संचालक (अभियोजन) एवं जिला अभियोजन कार्यालय रतलाम से संबंधित समाचारो के प्रचार प्रसार के दायित्‍वों का निर्वहन करेगे। नायक को अभियोजन सहायक मीडिया सेल प्रभारी नियुक्‍त होने पर अभियोजन कार्यालय रतलाम में पदस्‍थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्‍यक्‍त कर बधाई दी। 7 शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने नगर निगम द्वारा अब लगातार गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती की जा रही है। इसके साथ-साथ कोविड-१९ के संक्रमण से बचने संबंधी जारी नियमों के विपरीत कार्य करने वाले लोगों, दुकानदारों के विरूद्ध भी नगर निगम कार्रवाई तेज कर दी है। कार्रवाई के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि १२२ दुकानदारों और नागरिकों के चालान काटे गए। इस दौरान सभी संभागों के अंतर्गत १२ हजार १ सौ ५० रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूली कर निगम खजाने में जमा करवाई गई। 8 आम लोगों को पात्रता पर्ची संबंधी कार्यों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पात्रता पर्ची के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने वाले लोगों से स्वास्थ्य हित में आग्रह किया है कि वे अनावश्यक भीड़ न लगायें। भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। नागरिक पात्रता पर्ची से संबंधित कार्य हेतु नगर निगम के नजदीकी जोन कार्यालयों में संपर्क करें।कलेक्टर शर्मा ने नगर निगम के सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पात्रता पर्ची से संबंधित कार्य को सुविधाजनक ढंग से करायें। साथ ही संभागीय अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे की पात्रता पर्ची से संबंधित कार्यों के लिए कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से न भटके। 9 बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जबलपुर शहर के कॉलेजों में अभी एक माह और कक्षाएं नहीं लगेंगी। इस दौरान कॉलेजों को अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कनेक्ट कर ऑनलाइन टीचिंग कराना होगा। लेकिन, इसी बीच कॉलेजों को परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ऑलनाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी करनी है। इन सबके बीच ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए कॉलेज कोई तैयारी नहीं कर सके हैं। जानकारों के अनुसार अक्टूबर का आधा माह इसी काम में बीत जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग में रेडियो, टीवी आधारित पढ़ाई कराने की दिशा में भी अभी तक तैयारी नहीं हो सकी है। 10 संस्कारधानी जबलपुर के शासकीय और निजी आईटीआई में रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है। आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया २१ सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। शासकीय आईटीआई में भी रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की तिथि २५ सितम्बर से ३० सितम्बर निर्धारित की गई है। पूर्व में शासकीय आईटीआई में पुनरू रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि २८ सितम्बर तय की गई थी। अब यह निर्णय लिया गया है कि निजी आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए मध्यप्रदेश आनलाईन पोर्टल अब १६ अक्टूबर तक खुला रहेगा। 11 प्रदेशभर में बस किराए में ५० फीसदी छूट की सुविधा के लिए नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले सभी दिव्यांग हितग्राहियों की यूनिक आईडी की लिस्ट भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। मप्र विकलांग बल के सूत्रों ने बताया कि शहरी क्षेत्र के जिन विकलांगों का नाम लिस्ट में है वे अपनी यूनिक आईडी प्राप्त कर ले। यह यूनिक आईडी एकीकृत बस स्टेंड स्थित विकलांग बल के ऑफिस पर उपलब्ध है । 12 स्कारधानी में दिनों दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण और सिकुड़ती प्रशासनिक सुविधाओं का खामियाजा शहर के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मामला चाहे सैंपल कराने का हो, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट होने अथवा अस्पताल में भर्ती होने का। हर कदम पर संक्रमित व्यक्ति को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं से दो-चार होना पड़ रहा है। कहीं सैंपल देने के लिए व्यक्ति को एक-एक घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है, तो कहीं घर में आइसोलेट मरीज को दवाइयों की किट भी नहीं दी जा रही है। 13 राज्य शासन के आदेश के बाद बस आपरेटर्स और परिवहन विभाग के बीच कर माफी का मसला तो निपट गया है पर बस मालिकों और ड्राइवर, कंडेक्टर और हैल्परों के बीच उपजा विवाद अभी तक बरकरार है। गौरतलब है कि ड्राइवर, कंडेक्टर और हैल्परों बसें चलाने का आदेश जारी होने के बाद लॉक डाउन अवधि के मेहनताने को लेकर हड़ताल कर दी थी। हालांकि उनकी हड़ताल लंबी नहीं खिची और बेरोजगारी से निजात पाने वे लोग काम पर लौट आये थे। वे लोग अपनी मांग पर आज भी अपनी मांग पर अड़े हैं।


खबरें और भी हैं