राष्ट्रीय
10-Apr-2021

बिहार के थानाध्यक्ष को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला बिहार के किशनगंज नगर के थानाध्यक्ष की बंगाल में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे तब हुई, जब SHO बाइक चोरों को पकड़ने के लिए बिहार की सीमा से निकलकर बंगाल के इस्लामपुर इलाके में चले गए। यह इलाका किशनगंज टाउन से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है, इसलिए पुलिस टीम को अंधेरे में दूसरे राज्य की सीमा का अंदाजा नहीं लगा, लेकिन अपराधियों ने लोगों को भड़का दिया और भीड़ ने SHO की हत्या कर दी। बंगाल चुनाव में गोलीबारी, बम फेंके पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 44 सीटों पर आज चौथे फेज के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कई इलाकों में हिंसा की खबरें भी आईं। कूचबिहार के सितालकुची में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। झड़प में 4 लोगों की मौत और 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। आरोप है कि CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी। फिलहाल मौके पर भारी फोर्स तैनात है। वहीं, कूचबिहार में ही बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई। इसमें वोट डालने आए एक युवक की मौत हो गई। थम गई मुंबई की रफ्तार महाराष्ट्र में शुक्रवार से दो दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। यह सोमवार सुबह 7 बजे तक चलेगा। लॉकडाउन ने 24 घंटे दौड़ती मुंबई की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। सड़कें सूनी हैं और समुद्री किनारे वीरान पड़े हुए हैं। शहर में सिर्फ पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं। बंगाल में वोटिंग के बीच मोदी की रैली पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच PM नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे। मोदी ने कूचबिहार में हुई हिंसा पर दुख जाहिर करते हुए हिंसा में मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। बंगाल में आॉडियो वायरल भाजपा के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा की जीत स्वीकार कर ली है। मालवीय ने सोशल मीडिया पर क्लब हाउस प्लेटफॉर्म पर हुए प्रशांत किशोर के डिस्कशन का ऑडियो शेयर किया। यूपी, पंजाब और दिल्ली में भी वैक्सीन का संकट महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में भी वैक्सीन का संकट बढ़ने लगा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आने लगी हैं। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मौजूदा रफ्तार से ही वैक्सीनेशन कराएंगे तो भी केवल 5 दिन में वैक्सीन खत्म हो जाएगी। 1 दिन में पौने 8 लाख पॉजिटिव मरीज दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7.72 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान 13,077 लोगों की मौत भी हुई। भारत में अब भी रोजाना दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। बीते दिन यहां 1.44 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, ब्राजील में 89,090, अमेरिका में 83,458, तुर्की में 55,791 और फ्रांस में 41,243 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वैक्सीन के निर्यात से देश में हुई कमी- सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी सरकार ने कोरोना महामारी में कुप्रबंधन किया और टीके का निर्यात कर देश में इसकी कमी होने दी. "अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी" - राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. गांधी ने टीकाकरण बढ़ाने के साथ प्रवासी मजदूरों के हाथ में नकदी देने का सुझाव दिया है.हालांकि, अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं. दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन : अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज खुद हालात का जायजा लेने के लिए सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन कुछ पाबंदियों की जरूरत है, जिसकी सूचना आज या कल में दे दी जाएगी ।


खबरें और भी हैं